NCDEX: ग्वार गम और सीड के भाव गिरे, जीरा में उछाल, धनिया, अरण्डी भी मंदे

 

NCDEX: वायदा बाजार में आज जीरा के भाव में तेजी देखने को मिली इसके अलावा गवार गम और गवार सीड में आज गिरावट देखने को मिली. धनिया और अरण्डी के भाव भी मंदे रहें. इस लेख में आपको बता रहे हैं वायदा बाजार के ताजा भाव,

वायदा बाजार भाव 4 सितंबर 2023

जीरा आज वायदा बाजार में 60680 पर कारोबार कर रहा है और ₹3000 की तेजी जीरा भाव में आज देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों रुके रहने के बाद अब जीरा भाव में तेजी देखने को मिल रही है. लेकिन अब ज्यादातर किसानों ने अपना जीरा बेच दिया है और मंडी में आवक बेहद कम नजर आ रही है.

ग्वार गम आज वायदा बाजार में 12900 पर कारोबार कर रहा है और 118 रुपए की गिरावट आज गवार गम के भाव में देखने को मिल रही है.

ग्वार सीड आज वायदा बाजार में 6240 पर कारोबार कर रहा है और ₹40 की गिरावट आज गवार सीड के भाव में नजर आई है.

धनिया आज वायदा बाजार में 7154 पर कारोबार कर रहा है और ₹40 की मंडी के साथ व्यापार होता हुआ देखने को मिल रहा है.

अरंडी आज वायदा बाजार में 6250 पर कारोबार कर रही है और ₹17 की गिरावट के साथ आज अरंडी में व्यापार हो रहा है.

Also Read: Gas Cylinder: महगाईं के इस दौर में अब मुफ़्त पकेगा खाना, गैस सिलेंडर चिंता होगी खत्म

डिस्क्लेमर : ऊपर दिए हुए भाव वायदा बाजार खुलने के समय के है वायदा बाजार में दिन भर में भाव में बदलाव चलता रहता है