NCR Infrastructure : फरीदाबाद में 278 करोड़ से बनेगी ये नई 4 लेन सड़क, यात्रा होगी सुगम

शहर की सीमा में यह एक्सप्रेसवे सेक्टर-37 पुल के ऊपर से आगरा नहर को पार कर बाइपास सड़क की ओर घूम जाता है। दिल्ली से सेक्टर-37 पुल तक नहर किनारे छह लेन का एक्सप्रेसवे होगा। 
 

The Chopal ( New Delhi ) फरीदाबाद सेक्टर-37 के सामने आगरा नहर पर बने पुल से लेकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे तक बनने वाली चार लेन सड़क की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होगी। एफएमडीए ने यूपी सिंचाई विभाग को पत्र लिखकर डीपीआर तैयार कराने के लिए कहा है। इसके बाद से विभाग डीपीआर बनवाने की तैयारी में जुट गया है। इससे करीब तीस लाख की आबादी को लाभ होगा।

सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो अगले साल जनवरी माह में यूपी सिंचाई विभाग इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। इस सड़क के निर्माण कार्य पर 278 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा। दिल्ली कालिंदी कुंज से लेकर फरीदाबाद जिले में डीग गांव तक आगरा नहर किनारे तक यह सड़क पक्की बनी हुई है।

एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) दिल्ली से लेकर फरीदाबाद सेक्टर-37 तक इस सड़क को डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे में तब्दील कर रहा है। शहर की सीमा में यह एक्सप्रेसवे सेक्टर-37 पुल के ऊपर से आगरा नहर को पार कर बाइपास सड़क की ओर घूम जाता है। दिल्ली से सेक्टर-37 पुल तक नहर किनारे छह लेन का एक्सप्रेसवे होगा। 

दो मीटर चौड़ा साइकिल ट्रैक, फुटपाथ होगा

इस सड़क के किनारे पर फुटपाथ, साइकिल ट्रैक और बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा। एफएमडीए ने डेढ़ मीटर चौड़े डिवाइडर का प्रस्ताव तैयार किया है। वहीं साइकिल ट्रैक और फुटपाथ को मिलाकर चौड़ाई दो मीटर रखी गई है। इस सड़क की कुल लंबाई 20 किलोमीटर होगी। इस सड़क के चार लेन होने से ग्रेटर फरीदाबाद वासियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

-ब्रजकिशोर, एसडीओ, यूपी सिंचाई विभाग, ''एफएमडीए की ओर इस परियोजना की डीपीआर तैयार करने का पत्र मिला है। इसके बाद विभाग ने केंद्रीय अनुसंधान सड़क संस्थान से डीपीआर बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Also Read : Delhi NCR News : 5452 करोड़ में बनेगी नई 28.50 किमी. की नई मेट्रो लाइन, होंगे 27 स्टेशन