NCR Metro : गुरुग्राम मेट्रो से इन 6 सैक्‍टरों की बल्ले-बल्ले, सिर्फ 10 मिनट की दूरी पर मिलेगी मेट्रो सर्विस

गुरुग्राम में धमाकेदार खुशखबरी! अब गुरुग्राम मेट्रो के साथ ही द्वारका एक्‍सप्रेसवे के कई सैक्‍टरों को भी होगा फायदा। मेट्रो से द्वारका एक्‍सप्रेसवे के सैक्‍टर 101, 102, 71, 72 और 76 को मिलेगी महज 10 मिनट की दूरी।

 

The Chopal : गुरुग्राम का द्वारका एक्‍सप्रेसवे अभी खुला भी नहीं है उससे पहले ही यहां फ्लैट और घर लेने वालों को जबरदस्‍त तोहफा मिल चुका है. गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से लेकर साइबर सिटी तक जाने वाली मेट्रो का सबसे बड़ा फायदा द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर बसे रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल सैक्‍टरों को मिलने जा रहा है. द्वारका एक्‍सप्रेसवे से महज 10 मिनट की दूरी पर मेट्रो मिलेगी. एक्‍सप्रेसवे के साथ ही दिल्‍ली के अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे तक 15 मिनट में पहुंचने के बाद अब 10 मिनट की दूरी पर मेट्रो मिलने से इस इलाके में घर लेने वालों की मौज आने वाली हैं.

यह महत्‍वपूर्ण अपडेट आते ही गुरुग्राम के रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल सैक्‍टरों में उत्‍साह उमड़ा है। इस विस्‍तार से द्वारका एक्‍सप्रेसवे पर बसे लोगों को मेट्रो की आसान पहुंच मिलेगी और हवाई अड्डे भी सिर्फ 15 मिनट दूर होंगे।

रियल एस्‍टेट में बढ़ेगा रूचि

गुरुग्राम में मेट्रो के आने से शहर की कनेक्टिविटी में बेहतरीन बदलाव आने वाला है। यह नहीं केवल सार्वजनिक परिवहन को सुगम बनाएगा, बल्कि रियल एस्टेट सेक्टर को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

यहां से 2 मिनट की दूरी पर मेट्रो

एसपीआर क्षेत्र के सेक्टर 71, 72, 76, और न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 37डी से मेट्रो पकड़ने में बेहद आसानी होगी. विशेष रूप से सेक्टर37डी को बहुत फायदा मिलने वाला है क्योंकि यहा पर सिग्नेचर ग्लोबल सहित कई अन्य डेवलपर्स की रेसिडेंशियल एवं कमर्शियल परियोजनाएं है और यहा सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन 37 और सेक्टर 10 होंगे. जिसकी दूरी महज 2-4 मिनट की है.

द्वारका एक्‍सप्रेसवे के इन सैक्‍टरों को फायदा

इसके अलावा द्वारका एक्स्प्रेसवे की बात करें तो सैक्‍टर 91, 92, 93 से लेकर 101, 102, 103 इत्यादि को जबर्दस्त फायदा मिलने वाला है. क्योंकि इन सैक्‍टरों में रहने वाले लोगों को मेट्रो की आसान पहुंच मिलेगी. इतना ही नहीं मेट्रो की पहुंच नजदीक होने और लोकल परिवहन मजबूत होने से को द्वारका एक्सप्रेसवे पर रियल एस्‍टेट एक बार फिर ऊंचाइयों पर पहुंचने जा रहा है.

सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के को-फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर रवि अग्रवाल कहते हैं कि मेट्रो का विस्तार गुरुग्राम शहर में नया अध्याय जोड़ने जा रहा है. मेट्रो के आ जाने से गुरुग्राम वासियों को एनसीआर कि आसान कनेक्टिविटी मिलने वाली है साथ ही कुछ दिनों में कनेक्टिविटी के मामले में गुरुग्राम टॉप शहरों की लिस्ट में शीर्ष स्थान पर होगा. यह रियल एस्टेट सेक्टर के लिए भी बहुत बड़ा मौका है जहां रेसिडेंशियल और कमर्शियल दोनों सेगमेंट में कई बड़े प्रोजेक्‍ट भी आने जा रहे हैं.

वहीं वोमेकी ग्रुप के फाउंडर एवं चेयरमैन, गौरव के सिंह कहते है कि गुरुग्राम में अभी तक लोग बस, रेल एवं निजी वाहनो पर निर्भर थे लेकिन आने वाले समय में गुरुग्राम शहर के लोगों के लिए मेट्रो ही परिवहन का सबसे बड़ा विकल्प होगा, जिससे उनको एनसीआर में आसान पहुंच मिलेगी. मेट्रो की सुविधा हो जाएगी तो यहां के भारी जाम से निजात मिल जाएगी साथ ही लोगों को आरामदायक सफर करने का भी मौका मिलेगा.

वहीं व्हाइटलैंड कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज पाल कहते हैं कि द्वारका एक्‍सप्रेसवे के सैक्‍टरों से मेट्रो स्‍टेशनों की दूरी भी ज्‍यादा नहीं है. जिस तरह का इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर यहां तैयार किया गया है, यहां परिवहन काफी स्‍मूथ रहने वाला है, वहीं मेट्रो से इसमें चार-चांद लग जाएंगे.

ये पढ़ें - UP में ओलावृष्टि व बरसात को लेकर CM योगी हुए सख्त, तुरंत मिले सहायता वरना अधिकारियों को यह आदेश