New City: दिल्ली , NCR और यूपी वाले पा सकेंगे मन पसंद जगह, UP में यहां बसाए जाएंगे 3 नए शहर

नए शहर में यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की योजना स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Smart Traffic Management System) लागू की गई  है. स्वच्छ पर्यावरण (Environment) बनाए रखने और बढ़िया ट्रांसपोर्ट सुविधा देने के लिए सड़कों पर निजी और कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicle) के लिए अलग लेन बनेगी. वहीं शहर में कोई ट्रैफिक सिग्नल भी कम होगा. इतना ही नहीं नए शहरों से निकलने वाले सीवर के पानी को यमुना नदी (Yamuna River) में नहीं छोड़ेगे.आइए जानते है पूरी जानकारी 

 

The Chopal: जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का काम शुरू किया जा चुका है. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जल्द से जल्द काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए हैं. यह यूपी और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की तस्वीर बदलने वाला एयरपोर्ट होगा. इसके साथ ही तीन नए शहर बसाने की योजना बनाई जा रही है.

नए शहरों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाई जा चुकी है. जल्द ही डीपीआर (DPR) शासन को भेजी जाने वाली है. तीनों शहर जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के नजदीक और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे बसाए जाने है. नए शहरों में आवासीय, औद्योगिक, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल जैसी सभी तरह की एक्टिविटी होंगी.

11 हजार हेक्टेयर में बसेगा टप्पल-बाजना शहर

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से महज कुछ ही दूरी पर टप्पल-बाजना अर्बन सेंटर के नाम से शहर बसाया जाने वाला है. टप्पल अलीगढ़ जिले का एक ब्लॉक है. टप्पल यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के किनारे हैं. इस शहर की खासियत ये है कि यहां लॉजिस्टिक और वेयर हाउसिंग कलस्टर होगा.

ये भी पढ़ें - UP में योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दी बड़ी राहत, बिल भरने में मिलेगी छूट

नए प्लान के तहत तीसरा नया शहर नया आगरा होगा. नया आगरा भी यमुना एक्सप्रेसवे  (Yamuna Expressway) के किनारे ही बसाया जाएगा. नया शहर लगभग 12 हजार हेक्टेयर में बसाया जाएगा. ऐसी चर्चा है कि नए आगरा से लैदर इंडस्ट्री को बड़ा फायदा मिलेगा. नया आगरा बसाने में जरूरी कागजी कार्रवाई अन्य तीन शहरों के मुकाबले जल्द पूरी होने वाली है. क्योंकि नया आगरा एनसीआर में नहीं आता है. यूपी सरकार की मंजूरी मिलते ही नया आगरा बसाने का काम शुरू किया जाएगा.

यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने राया में नया वृंदावन (हेरिटेज सिटी) बसाने की योजना बनाई. हेरिटेज सिटी को 9,350 हेक्टेयर में बसाने की तैयारी है. पहले चरण में 731 हेक्टेयर में टूरिज्म जोन और 110 हेक्टेयर में रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा. इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए अमेरिकी कंपनी सीबीआरई का चयन होगा.

कंपनी ने ड्राफ़्ट रिपोर्ट यमुना अथॉरिटी को सौंप दीगई है. ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां पर धार्मिक पर्यटन के साथ ब्रज की संस्कृति को दिखाया जाए ताकि मथुरा-वृंदावन आने वाले लोग यहां पर आकर रुक सकते है. यहां पर रिजॉर्ट, बजट होटल, वेलनेस सेंटर और एंडवेंचर को भी विकसित किया जाए. ड्राफ्ट रिपोर्ट बनाते समय कंपनी ने वियतनाम और मलेशिया के शहरों का अध्ययन किया.

ये भी पढ़ें - देश की यह बड़ी कम्पनी अब होगी नीलाम, मोदी सरकार को होगा अरबो रुपयों का फायदा