Delhi Metro में यात्रा करने वालों को मिली नई फैसिलिटी

Delhi Metro Facility : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक नई फैसिलिटी की शुरुआत हुई है। इस सुविधा से लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
 

Delhi : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) अपने 50-60 लाख यात्रियों का सफर आसान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। डीएमआरसी (DMRC) ने कई तरह की सुविधाएं लोगों को दी भी हैं, जिससे उनका सफर आसान हुआ है।

दरअसल, मेट्रो यात्रियों (metro passengers) का सफर आसान हो, समय कम लगें और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए, इसकी लगातार कोशिश कर रहता रहता है। इसी कड़ी में डीएमआरसी (DMRC) ने मेट्रो यात्रा के दौरान लोगों को कॉल ड्रॉप की असुविधा नहीं हो, इसके लिए 5 जी लाने की तैयारी की है। खासकर ऐसे मेट्रो स्टेशनों पर जहां पर अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन (metro station) हैं, जिनकी संख्या 69 बताई जा रही है।

अंडरग्राउंड मेट्रो पर नहीं होगी कॉल ड्राप

डीएमआरसी (DMRC) दरअसल, दिल्ली (delhi) के 69 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों (metro station) पर 5G की सुविधा देने वाला है, जिससे यात्रियों को कॉल ड्राप की समस्या (call drop problem in metro) से नहीं जूझना पड़े। इसकी तैयारी भी तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में अब तक डीएमआरसी (DMRC) अपने 29 अंडरग्राउंड मेट्रो (metro news) स्टेशनों पर 5 जी की सुविधा अपग्रेड कर चुका है। इसके अलावा, बाकी बचे 40 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों (Underground Metro Stations) पर इस बाबत काम तेजी से चल रहा है।

लोगों को फिलहाल मिल रही 4 जी सुविधा

(Delhi Metro Facility) गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो का कुल ऑपरेशनल नेटवर्क 400 किलोमीटर के आसपास है। ऐसे में दिल्ली मेट्रो के सभी मेट्रो स्टेशनों पर पहले से ही 4 जी की सुविधा मिल रही है। यानी सभी कॉरिडोर समेत कुल 271 स्टेशन शामिल हैं, जहां पर 4 जी की सुविधा हासिल है।

2023 की शुरुआत से हो जाएगी समस्या दूर

दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, साल 2023 की शुरुआत  से दिल्ली के 69 मेट्रो स्टेशनों पर 5 जी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए केबल समेत अन्य उपकरणों को बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि केबल बिछाने से अन्य काम 5-6 महीनों में पूरा हो जाएगा। समस्या यह है कि दिन में मेट्रो का परिचालन रहता है, ऐसे में यहां 5 जी को अपग्रेट करने का काम सिर्फ रात में ही किया जा सकता है। इस वजह से दिक्कत आ रही है।

Also Read: ट्रेन TTE ने मांगी बकरियों की टिकट, महिला के जवाब ने बना दिया मुरीद, देखें वीडियो