MP के इस जिले में बनेगा 65 किलोमीटर का फोरलेन हाईवे, नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

MP News : मध्य प्रदेश की जनता को फोर लाइन हाईवे की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अनुमति दे दी है। जिसके अंतर्गत सरकार जल्द ही फोर लाइन हाईवे का निर्माण कार्य शुरू कर देगी। इस हाइवे को 445 करोड रुपए खर्च कर 65 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा।

 

Dinara-Chanderi Four Lane Highway : मध्य प्रदेश में लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है। इसके तहत राज्य में 65 किलोमीटर लंबे फोर लाइन हाईवे को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अनुमति दे दी है। इस हाईवे का निर्माण शिवपुरी जिले में किया जाएगा। इस मार्ग को दिनारा से पिछारा होते हुए चंदेरी तक 445 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्र ने मंजूरी दे दी है।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जल्द ही इस 65 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस हाईवे का निर्माण हो जाने से शिवपुरी के लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है। क्योंकि वह थोड़े समय में दिनारा से चंदेरी तक का सफर तय कर सकेंगे। इसके साथ ही इलाके को आर्थिक रूप में काफी बढ़ावा मिलने वाला है।

110 करोड रुपए की एक और रोड मंजूर

दिनोरा से चंदौरी फोर लाइन हाईवे के साथ ही शिवपुरी जिले में एक और सड़क की सौगात मिली है। यह सड़क भितरगंवा से कमलापुर, मंगली, पंडरा, सूरजपुरा, अमरपुर, लल्लन, नयागांव, बामोरकलां से चंदेरी तक बनेगी। इसकी लंबाई 45 किलोमीटर है और 110 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।