Noida News : 50 लाख का सोना 5 लाख में खरीदना पड़ा भारी, सोने की ईंट खरीदने के चक्कर में लगा चूना 

Noida News : आपको बता दें कि सोने की ईंट गिरवी रखने के नाम पर एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए की ठगी हुई है। आरोपी ने पीड़ित से कहा था कि उसकी दो बेटियों की शादी है, जिसके लिए पैसे की बहुत जरूरत है। पीड़ित इतनी सी बात पर आरोपी के झांसे में आ गया और तुरंत जेब से निकालकर 5 लाख रुपए दे दिए....

 

UP News : सोने की ईंट गिरवी रखने के नाम पर एक व्यक्ति से 5 लाख रुपए की ठगी हुई है। आरोपी ने पीड़ित से कहा था कि उसकी दो बेटियों की शादी है, जिसके लिए पैसे की बहुत जरूरत है। पीड़ित इतनी सी बात पर आरोपी के झांसे में आ गया और तुरंत जेब से निकालकर 5 लाख रुपए दे दिए। पीड़ित ने इनके एवज में एक सोने की ईंट ली थी, लेकिन जब ईंट की जांच करवाई तो होश उड़ गए। अब मामला पुलिस के पास पहुंचा है। अगर ईंट असली सोने की होती तो कीमत 50 लाख रुपए से पास पहुंच जाती, लेकिन इसके एवज में आरोपी ने कुल 5 लाख रुपए लिए थे।

पहले खरीदा 400 रुपए का सामान और फिर जीता विश्वास-

थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार एनटीपीसी दादरी में वह सैनिक कैंटीन का स्टोर संचालित करते हैं। बीते 12 अगस्त को एक व्यक्ति उनके पास आया और 400 रुपए का सामान खरीदा। सामान खरीदने के बाद उसने उसके साथ बातचीत करनी शुरू कर दी। 

आरोपी बोला- साहब मुझे बेटियों की शादी करनी है-

पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उनसे कहा कि उसकी दो बेटियों की शादी है। उसके पास सोने की दो ईंट रखी। उसने कहा कि आप इसे अपने पास रखकर मेरी बेटी की शादी के लिए 10 लख रुपए दे दीजिए। दोनों के बीच बातचीत हुई और बाद में उसने पीड़ित को 18 अगस्त को फोन किया। उसने एनटीपीसी रोड पर बुलाया। उस समय उसके साथ एक महिला भी थी। उसको अपनी बहन बताया। पीड़ित के अनुसार उसने उसे पीली वस्तु दी और उसके एवाज में 5 लाख रुपए उधार लिया। आरोपी ने कहा कि यह वस्तु आपके पास गिरवी है। मैं आपके पैसे लौटाकर इसे ले जाऊंगा। बाद में पीड़ित ने पीली वस्तुओं को चेक करवाया तो उसे पता चला कि वह सोने की नहीं बल्कि तांबा है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये पढ़ें - UP News: उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी पर यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, योगी बाबा ने तलब किया जवाब