Noida News : जेवर एयरपोर्ट के पास यहां होगा 4 नए सेक्टर का निर्माण, 3778 एकड़ जमीन होगी अधिग्रहण

Noida : जमीन अधिग्रहण कर गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट इंटरनेशनल के पास 4 नए सेक्टर बसाए जाएंगे. आइये इस खबर में देखें पूरी डिटेल्स,
 

The Chopal , Greater Noida : गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 4 नए सेक्टर बसाए जाएंगे। इन सेक्टरों के नाम सेक्टर-5, सेक्टर-6, सेक्टर-7 और सेक्टर-8 होंगे। इसके लिए जल्द जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होगा।

इससे पहले सर्वे किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आगामी 15 दिन में इसका काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट के पास 3,778 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। इसमें एक सेक्टर आवासीय और बाकी सेक्टर रोजगार लगाने के लिए होंगे।

क्या है प्राधिकरण की योजना :

यमुना प्राधिकरण अपनी योजनाओं के लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया को तेज करेगा। प्राधिकरण ने 4 सेक्टर की जमीन खरीदने के लिए काम शुरू कर दिया है। सबसे पहले सेक्टर में आने वाली जमीन का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे में मौका देखा जाएगा कि जिस जमीन का अधिग्रहण होने जा रहा है, उसमें कोई निर्माण आदि तो नहीं है।

सर्वे रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि आगामी 15 दिन में सर्वे पूरा हो जाएगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद अधिग्रहण का प्रस्ताव बनाया जाएगा। यह प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जाएगा ताकि अधिग्रहण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। 

कौन से सेक्टर में कितनी जमीन होगी :

यमुना प्राधिकरण को सेक्टर-5 के लिए 942 एकड़, सेक्टर-6 के लिए 859 एकड़, सेक्टर-7 के लिए 1167 एकड़ और सेक्टर-8 के लिए 810 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। इसमें सेक्टर-5 आवासीय होगा। इस सेक्टर में 2 हजार आवासीय भूखंडों की योजना निकालने की तैयारी है। लोगों को एयरपोर्ट के पास आवास बनाने का मौका मिल सकेगा।

घर और रोजगार लगाने का सुनहरा मौका :

सेक्टर-6 औद्योगिक सेक्टर होगा। सेक्टर-7 और सेक्टर-8 मल्टीपल यूज के लिए आरक्षित रहेगा। इसमें कुल भूखंड के 70 प्रतिशत में उद्योग लग सकेंगे। जिसमें 10 प्रतिशत में आवासीय, 13 प्रतिशत में व्यावसायिक, पांच प्रतिशत में संस्थागत और तीन प्रतिशत में अन्य गतिविधियां हो सकेंगी। उद्योग के साथ मकान, दुकान और दफ्तर खोले जा सकेंगे।

Also Read : Ballia News : बिना दूल्‍हा सैकडों दुल्‍हनों के करा दी शादी, 2 एडीओ समेत 15 लोग हुए गिरफ्तार, देखें क्या है पूरा मामला