UP में अब बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, बिजली विभाग का ये आदेश जारी

UP News - यूपी वासियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल यूपी में बिजली विभाग ने नए आदेश जारी किए है। जिसके तहत यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है.. दरअसल पावर कारपोरेशन के निर्देश पर बिजली कंपनियों ने पूर्व के आदेश स्थगित करने का संशोधित आदेश जारी करना शुरू कर दिया है।
 

The Chopal : ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं से शहरी दर पर बिजली बिल की वसूली को सही ठहराने के लिए ग्रामीण फीडरों को शहरी फीडर में बदलने के अपने ही आदेश को पावर कारपोरेशन ने स्थगित कर दिया है। पावर कारपोरेशन के निर्देश पर बिजली कंपनियों ने पूर्व के आदेश स्थगित करने का संशोधित आदेश जारी करना शुरू कर दिया है। 

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने सबसे पहले आदेश को स्थगित कर सभी क्षेत्रीय अभियंताओं को इसकी सूचना दी है। उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता परिषद ने कहा है कि नियम विरुद्ध अधिक वसूली यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उपभोक्ता परिषद ग्रामीण उपभोक्ताओं से वसूली गई अधिक धनराशि को वापस दिलाएगा।

कार्यवाही को आगे बढ़ाने की मांग-

राज्य उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने शुक्रवार को पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार व निदेशक कमर्शियल अमित कुमार श्रीवास्तव से अलग-अलग मुलाकात कर इस मामले में कानून की परिधि में कार्यवाही को आगे बढ़ाने की मांग की थी। 

वसूली की धनराशि के समायोजन की मांग-

विद्युत नियामक आयोग ने इस मामले में पावर कारपोरेशन से रिपोर्ट मांगी है। जैसे ही निगम विद्युत नियामक आयोग को रिपोर्ट सौंपेगा, उपभोक्ता परिषद अगले चरण में विद्युत उपभोक्ताओं से की गई अधिक वसूली की धनराशि के समायोजन की मांग करेगा।

Also Read : NHAI ने लिये दिल्ली-NCR के जाम को लेकर 7 बड़े फैसले, होने वाले यह बदलाव