UP में अब सपने में भी नहीं होगी बिजली चोरी, कटिया लगाने वाले हो जाए सावधान 
 

UP News : यूपी बिजली विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए तमाम तरह के तरीके अपनाता है. लेकिन कटिया लगाने वाले कुछ ना कुछ ना कुछ जुगाड़ तो अपना ही लेते हैं. कई उपभोक्ता तो उसे समय पर बिजली बिल ही नहीं जमा करवाते हैं. इन्हीं सब पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग ने पड़ा कदम उठाया है। राशि समय से जमा कर देता है तो दोबारा ऑटोमेटिक बिजली चालू भी हो जाएगी.

 

Uttar Pradesh News : जिले में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए विभाग एक नया उपाय शुरू करेगा। अब हर घर स्मार्ट मीटर से लैस होगा। इसके जरिए उपभोक्ता जल्दी ही बढ़ने वाले बिल से बच जाएंगे और अपने बजट के हिसाब से बिजली खर्च कर सकेंगे। जितने रुपये रिचार्ज करेंगे, उतनी ही बिजली यूनिट को मिलेगी। शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने का सर्वे शुरू हो चुका है। साढ़े तीन लाख से अधिक स्मार्ट मीटर शहर में लगाए जाएंगे।

जिले के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार आर्या ने कहा कि साढ़े तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। गुड़गांव की एक कंपनी इन्टेली से बातचीत की गई है, और अभी सर्वे जारी है। इसके बाद मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही, अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को भी अधिक लाभ होगा। रामपुर जिले को अब बिजली की कोई दिक्कत नहीं होगी। 

यह होंगे फायदे

यह स्मार्ट मीटर पूर्ववर्ती है। जिसमें एक सिमकार्ड लगा होगा, जो विभाग के सिस्टम से कनेक्ट होगा। साथ ही उपभोक्ता को सीधे डेटा ऑनलाइन मिलेगा। स्मार्ट मीटर में नई तकनीक के कारण विद्युत मीटर स्वचालित रूप से डिस्कनेक्ट हो जाएगा अगर कोई लेटलतीफी या आनाकानी करता है। इसके बाद, अगर उपभोक्ता समय पर बिल भुगतान करता है, तो ऑटोमेटिक बिजली भी फिर से शुरू हो जाएगी।

ये पढ़ें - अगले महीने Indian Railway करने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रा करने से पहले जरूर जान लें