UP के इस जिले में अब रेलवे लाइन बनेगी डबल पटरी, यात्रियों की होगी मौज

प्रदेश उत्तर प्रदेश में कई रेलवे लाइनों के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इसके अलावा अब एक और नई लाइन का सर्वे दोहरीकरण के लिए किया गया है.
 

UP News : उत्तर प्रदेश में कुछ प्रोजेक्ट रेलवे लाइन के दोहरीकरण के भी चल रहे हैं. जिसमें अब एक और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का नाम जुड़ जाएगा. बता दें की अयोध्या से मनकापुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. इस रेल लाइन के डबल होने के बाद गोरखपुर से अयोध्या होते हुए वाराणसी और बाराबंकी तक की यात्रा आसान होगी. इस रेलवे लाइन का सर्वे करवरकर रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. जैसे ही मंजूरी मिलती है इसकी डीपीआर भी तैयार कर दी जाएगी.

NIR लगातार दोहरीकरण को लेकर सुचारू रूप से अब लगातार तेजी से कार्य कर रहा है. मनकापुर से अयोध्या के बीच जिस लाइन का दोहरीकरण होगा वह 37 किलोमीटर लंबी है. इसके लिए सर्वे का काम भी पूरा हो गया है. उधर अयोध्या से वाराणसी रूट का दोहरीकरण हो चुका है. मनकापुर अयोध्या के बीच दोहरी करण जैसे ही पूरा होता है उसके बाद वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, बाराबंकी और लखनऊ तक का पूरा रूट डबल लाइन होने से ट्रेनों के संचालन में आसानी होगी और यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

कई रेलवे लाइन के दोहरीकरण

उत्तर प्रदेश में इसके अलावा भी कई रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य जारी है लखनऊ से छपरा तक मुख्य लाइन का दोहरीकरण हो चुका है. और इसके अलावा गोरखपुर से वाल्मीकि नगर रूट पर दोहरीकरण को मंजूरी मिल चुकी है. इस 90 किलोमीटर लंबे रूट को 3 महीने पहले दोहरीकरण की मंजूरी प्रदान कर दी गई थी. इस लाइन से भी यात्रियों को सहूलियत मिलेगी

सीपीआरओ पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार ने कहा कि इंफ्रा के विकास और विस्तार को लेकर रेलवे लगातार तेजी से कार्य कर रहा है और कई लाइनों का दोहरीकरण हो चुका है अन्य शेष लाइनों का भी दोहरीकरण जल्द हो जाएगा. इसी कड़ी में अयोध्या से मनकापुर रेलवे लाइन का सर्वे किया गया है.

Also Read : UP रोडवेज में निकली कंडक्टरों पदों पर बंपर भर्ती, जाने योग्यता व कैसे करे आवेदन