Pamban Bridge HD Photos: पीएम मोदी ने शेयर किए पंबन ब्रिज के एचडी फोटोज और रामसेतु का फ्लाइट से हवाई वीडियो

प्रधानमंत्री मोदी ने आज रामेश्वरम में भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पंबन ब्रिज के फोटोज और रामसेतु का वीडियो भी शेयर किया.
 
Pamban Bridge HD Photos: पीएम मोदी ने शेयर किए पंबन ब्रिज के एचडी फोटोज और रामसेतु का हवाई वीडियो

pamban bridge Photo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार रामनवमी के दिन रामेश्वरम द्वीप और मुख्य भूमि को जोड़ने वाले पंबन समुन्द्र ब्रिज का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने श्रीलंका दौरे से लौटते हुए रामसेतु के दिव्या दर्शन का हवाई वीडियो भी शेयर किया. यह नया ब्रिज रामेश्वरम को देशभर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर कनेक्टिविटी देगा. उद्घाटन के दौरान उन्होंने पंबन ब्रिज से निकलती हुई ट्रेन के भी खास फोटोज शेयर किए. इन इन फोटोज में पंबन ब्रिज की खूबसूरती और उसके ऊपर से गुजरने वाली पहली ट्रेन का शानदार व्यू प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर किया.

pamban bridge in tamilnadu

पंबन समुद्र पुल भारत का पहला वर्टिकल सी लिफ्ट पुल है. इस पल की लंबाई 2.08 किलोमीटर है और इसमें 99 स्पैन है. 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस पुल की नींव रखी थी. इस समुद्री ब्रिज का निर्माण मेक इन इंडिया के तहत हुआ है. इसको इस तरीके से बनाया गया है कि यह 100 साल तक सुरक्षित रहे.

प्रधानमंत्री मोदी रामेश्वरम पहुंचे और सबसे पहले उन्होंने यहां रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा की. वह सीधे श्रीलंका दौरे से रामेश्वरम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फ्लाइट की खिड़की से बनाया हुआ रामसेतु का वीडियो भी पोस्ट किया.

इसी जगह पर बना हुआ पुराना पुल खोलने में 45 मिनट से 1 घंटे का समय लग जाता था लेकिन अब नया ब्रिज सिर्फ 5 मिनट में खुल जाएगा और 3 मिनट में बंद भी होगा. पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज है. इसमें दो रेलवे ट्रैकों को हैंडल करने की क्षमता है. ताकि भविष्य में इसके ऊपर से ज्यादा ट्रेनों की आवाजाही हो सके.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर श्रीलंका दौरे से सीधे रामेश्वरम लौटते समय रामसेतु का एक वीडियो पोस्ट किया और साथ ही रामनवमी की बधाई दी.  वीडियो आप यहां नीचे देख सकते हैं, वीडियो खुलने में थोड़ा समय लग सकता है इसलिए इंतजार करें.