UP के इस जिले को आधुनिक बनाने की तैयारी, ये सड़कें बनेंगी स्मार्ट

The Chopal, Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के एक और शहर को सरकार स्मार्ट बनने की तैयारी पर, इस शहर के चारों ओर की सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा.

 

The Chopal, Gorakhpur News : मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत गोरक्षनगरी की चार और सड़कों को स्मार्ट बनाने की तैयारी है। इसके पहले शाहपुर की तीन सड़कों का चयन इस योजना के तहत किया गया था। इसका टेंडर भी हो गया है। चुनाव संपन्न होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अब सीएम ग्रिड के मानकों के अनुसार नगर निगम ने चार नई सड़कों का चयन किया है। छह मई को अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूरीडा) के कंसलटेंट गोरखपुर आएंगे। निरीक्षण के बाद ही सड़कों के निर्माण को लेकर अंतिम मुहर लगेगी।

निगम की ओर से जिन सड़कों को चयनित किया गया है उसमें नार्मल मोड़ से नार्मल पुलिस चौकी, पांडेयहाता होते हुए हार्बर्ट बांध तक, शास्त्री चौक से आंबेडकर चौक होते छात्रसंघ चौराहा, अंबेडकर चौराहा से ऐश्प्रा तिराहा व हरिओम नगर से कचहरी चौक होते हुए टाउन हाल तक और यातायात तिराहा से रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए कौआबाग तिराहा तक की सड़क शामिल है।

बंगलुरू की तर्ज पर बनेंगी सड़कें

सभी स्मार्ट सड़कों का निर्माण बंगलुरू की तर्ज पर होगा। इसपर हरियाली बढ़ाने के साथ ही दोनों तरफ की दीवारों की म्यूरल से शोभा बढ़ाई जाएगी। फुटपाथ पर ही लोगों के बैठने के लिए बेंच भी लगाए जाएंगे। सड़क के दोनों तरफ साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा, जिसके नीचे ही नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। सड़क पर मोटरसाइकिल, कार व अन्य वाहन चलेंगे। इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि नाली, बिजली या पीने के पानी संबंधी कोई खराबी आने पर सड़क नहीं खोदनी पड़ेगी, जिससे यातायात प्रभावित नहीं होगा।

सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर की कुछ और सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा। मानक के आधार पर चार सड़कों को चिन्हित किया गया है। यूरीडा की कंसलटेंट टीम के निरीक्षण के बाद सड़कों के चयन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।