Rajasthan को मिली तीसरी वंदेभारत ट्रेन, इस रूट पर किया जाएगा संचालन

Jaipur-Udaipur Vande Bharat Train : रेलवे मंत्रालय ने राजस्थान के लिए तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन राजधानी जयपुर से झीलों की नगरी उदयपुर के बीच चलेगी।
 

Jaipur-Udaipur Vande Bharat Train : इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी जहां पुन: सत्ता में लौटने की पूरी कोशिश में लगी है, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने भी ताल ठोक दी है। इसी के मद्देनजर, रेलवे मंत्रालय ने राजस्थान के लिए तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन राजधानी जयपुर से झीलों की नगरी उदयपुर के बीच चलेगी। ट्रेन उदयपुर पहुंच गई है और इसका ट्रायल शनिवार से होगा।

यह ट्रेन आठ डिब्बाों की होगी। हालांकि, दोनों शहरों के बीच यह ट्रेन कब चलेगी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही किराए की जानकारी बताई गई है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि, इस बात की पुष्अि नहीं हुई है कि वह इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे या फिर राजस्थान आकर इसे हरी झंडी दिखाएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले, पहली वंदे भारत अजमेर-दिल्ली कैंट (Ajmer Delhi Cantt Vande Bharat) और दूसरी जोधपुर-साबरमती (Jodhpur Sabarmati Vande Bharat) के बीच चल रही है।

माना जा रहा है कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय इन तीन वंदे भारत के अलावा दो और यह सेमी हाई-स्पीड की ट्रेन की सौगात देगा। इन दोनों ट्रेनों को सूरतगढ़ और जोधपुर से चलाने का प्रस्ताव है। हालांकि, इन दोनों शहरों से किन शहरों के बीच यह ट्रेनें चलेंगी इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है। इससे पहले, 12 अप्रेल को प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन मिली थी जो अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलती है, जबकि दूसरी ट्रेन 7 जुलाई को मिली थी जो जोधपुर से साबरमती के बीच चलती है।

Also Read: Delhi Metro : राजधानी के ये मेट्रो स्टेशन 35 फिसदी पानी और 25 फिसदी बिजली बचाएंगे