Rajasthan News : नागौर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे अंडर ब्रिज का लोकार्पण

केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अब नागौर में आम जनता के लिए खुशखबरी है.
 

Nagaur News : केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अब नागौर में आम जनता के लिए खुशखबरी है. बता दें की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास रोड ओवर अंडर ब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिसमें बालवा, चूँटीसरा मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज 56 का लोकार्पण किया.

रेलवे अधिकारियों ने दावा किया जोधपुर मंडल विद्युतीकरण का 1284 किलोमीटर रूट तथा 1809 किलोमीटर ट्रैक का कार्य पूर्ण हो चुका है. डबल लाइन का कार्य 245 किलोमीटर पूरा हो चुका है. कार्यक्रम के अध्यक्ष रामचंद्र धुंधवाल विशिष्ट अतिथि नंदकिशोर जांगिड़, किशोर बालवा, पुनाराम मेघवाल, हामिद खान कुंभाराम सिहाग, प्रिंसिपल आनंद सिंह कच्छवाहा, भियांराम सियाग, सुमेर सिंह मौजूद रहे.