बजाज फाइनेंस को RBI की दो टूक जवाब,  तुरंत बंद करने को कहा ये काम

RBI - भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस कंपनी को कड़ी फटाकर लगाई है। साथ ही उसके खिलाफ एक सख्त आदेश जारी किया है. इस आदेश में बजाज फाइनेंस को ‘eCOM’और ‘Insta EMI Card’से लोन बांटने पर तत्काल रोक लगाने के लिए कहा गया है....

 

RBI -  देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कड़ी फटकार लगाई है. साथ ही उसके खिलाफ एक सख्त आदेश जारी किया है. इस आदेश में बजाज फाइनेंस को ‘eCOM’और ‘Insta EMI Card’से लोन बांटने पर तत्काल रोक लगाने के लिए कहा गया है. क्या हैं ये सर्विस और कैसे आरबीआई का ये आदेश आप पर असर डालेगा.

केंद्रीय बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक एक्ट की धारा-45(1)(b) के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए बजाज फाइनेंस को ये आदेश सुनाया है. बजाज फाइनेंस को आरबीआई का ये आदेश 15 नवंबर 2023 से ही लागू करने के लिए कहा गया है.

आखिर बजाज ने की कौन सी गलती?

आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर ये रोक डिजिटल लोन के नियमों को पूरा नहीं करने के लिए लगाई है. आरबीआई ने सितंबर 2022 को डिजिटल लेंडिंग के नियम तय किए थे. इसमें एक फाइनेंस कंपनियों को ‘Key Fact Statement’ जारी करने के निर्देश दिए गए थे. फाइनेंस कंपनी ऐसे किसी भी शुल्क, लेट फीस इत्यादि को ग्राहकों से नहीं वसूल सकती, जिसका जिक्र इस स्टेटमेंट में नहीं होगा. वहीं ग्राहकों को लोन देने से पहले इन नियमों को उसके साथ शेयर करना जरूरी है.

आप पर होगा क्या असर?

आरबीआई ने बजाज फाइनेंस की ‘ई-कॉम’ और ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ लोन सर्विस को तत्काल रोकने के लिए कहा है. इन दोनों ही सर्विस का इस्तेमाल ई-कॉमर्स साइट और रिटेल चेन्स पर आसान किस्तों पर सामान खरीदने के लिए किया जाता है. इसमें ग्राहकों को ‘No Cost EMI’ पर प्रोडक्ट खरीद करने की सुविधा मिलती है. वहीं लोगों को 2 लाख रुपए तक की मैक्स लिमिट और 60 महीने तक लोन चुकाने का टेन्योर मिलता है.

अब आरबीआई की समीक्षा तक बजाज फाइनेंस इस सर्विस को चालू नहीं कर पाएगी. बजाज इंस्टा ईएमआई कार्ड या ईएमआई कार्ड नेटवर्क के देशभर में 4.2 करोड़ ग्राहक हैं.