राजस्थान के इन जिलों में बनेगें  रिंग रोड और बायपास, आसान होने जा रहा सफर

Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान के लोगों का सफर आसान होने जा रहा है। भजनलाल सरकार प्रदेश में 12 रिंग रोड बनाने का प्लान बना रही है। सरकार द्वारा इस परियोजना पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। इन रिंग रोड़ो का जाल बिछ जाने से यातायात सुविधा में काफी विस्तार होगा। छोटे बड़े कसबे तथा शहर जाम से मुक्त हो जाएंगे। लोग आसानी से अपनी यात्रा पूर्ण कर सकेंगे। इसके साथ ही जमीन की कीमतों में भी उछाल आने की संभावना है।

 

Ring Road of Rajasthan : राजस्थान में भजन लाल सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसी तरह राज्य सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में प्रदेश में 12 रिंग रोड बनाने की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा से ट्रैफिक जाम में काफी सुधार होगा। यात्रा करने में लोगों का समय बर्बाद नहीं होगा लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकेंगे। और इसके साथ ही जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। रिंग रोड के विस्तार होने पर औद्योगिक विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पूर्ण बजट के दौरान एलान करते हुए यह कहा था कि प्रदेश में 12 रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इन सड़कों का निर्माण हो जाने से आपको लंबे सफर में ज्यादा समय नहीं लगेगा। लोगों को शेरों के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इन रिंग रोड और बाईपास का प्रयोग करें आप बिना वजह जाम में फंसने वाले शहरों के अंदर ना घुसकर अपना कीमती समय बचा सकते हैं। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों में पांच एलिवेटेड, रोड तथा 11 रेलवे ओवरब्रिज, तथा सात फ्लाईओवर व आठ रेलवे अंडरपास बनाने का ऐलान किया है। इनमें से तीन एलिवेटेड रोड जयपुर में तथा दो उदयपुर में बनाई जाएगी।

यहां बनाए जाएंगे रिंग रोड

  • मंडरायल- करौली-हिंडौन-मावना (SH-22) से गंगापुर- हिंडौन-बयाना-भरतपुर (SH-01) हिंडौन सिटी (करौली) 85 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा 
  • 75 करोड़ रुपये की लागत से बाई पास नेशनल हाईवे नंबर 58 से मेगा हाईवे (सुजानगढ़) चूरू   बनाई जाएगी। 
  • बरसो से त्योंगा भरतपुर लागत 200 करोड़ रुपये खर्च कर बनाया जाएगा।  
  • 150 करोड़ रुपये के खर्च से लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा, भांडोर भरतपुर निर्माण किया जाएगा।
  • नेशनल हाईवे नंबर 52 रामू का बास से स्टेट हाईवे नंबर 8 कुडली सीकर पर  90 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 
  • 200 करोड़ रुपये की राशि से हनुमानगढ़-सूरतगढ़ रोड से हनुमानगढ़-संगरिया सड़क मार्ग तक निर्माण होगा। 
  • नेशनल हाईवे नंबर 123 से नेशनल हाईवे 11बी तक धौलपुर का निर्माण  154 करोड़ 64 लाख रुपये लागत से होगा।  
  • नेशनल हाईवे नंबर 44 से स्टेट हाईवे 2ए धौलपुर लागत 131 करोड़ 76 लाख रुपये। 
  • सूरवाल से कुस्तला सवाईमाधोपुर खर्च 130 करोड़ 14 लाख रुपये।
  • 200 करोड रुपए की लागत से तारानगर-भालेरी-सरदार शहर-रतनगढ़-देपालसर से नेशनल हाईवे 52 चूरू तक निर्माण होगा।
  • 61 करोड रुपए की लागत से मंडावा-झुंझुनू रोड से लेकर सीकर झुंझुनू रोड तक (NH-11 से SH-08) झुंझुनू रोड बनाई जाएगी।
  • सीकर-झुंझुनू रोड से झुंझुनू-उदयपुरवाटी रोड से झुंझुनू-चिड़ावा 100 करोड रुपए की लागत से बनाया जाएग।

जमीन की कीमतों में आएगा उछाल

राजस्थान सरकार द्वारा घोषणा की गई इस योजना को मूर्त रूप लेने के बाद लोगों को शहरों तथा छोटे कस्बा में दाखिल नहीं होना पड़ेगा। वह बाईपास के जरिए आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। राजस्थान के लोगों के लिए यह योजना एक बड़े तो पैसे कम नहीं है। जिन इलाकों से यह रिंग रोड तथा बाईपास निकल जाएंगे, वहां जमीन के रेट बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अक्सर देखने को मिलता है जिस खेत के पास से कोई हाईवे निकल जाती है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है।