हरियाणा के 9 शहरों में स्मॉग की चादर, बढ़े AQI से जहरीली हुई हवा, जानिए आपके शहर के हालात

हरियाणा के 9 शहरों में प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है. सुबह उठने के दौरान स्मॉग की सफेद चादर चारों तरफ देखने को मिलती है. देखें नौ शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स कितना पहुंच गया.
 

Haryana Aqi: हरियाणा में बीते दो दिनों के दौरान सुबह उठते ही के स्मॉग की चादर बिछी हुई चारों तरफ देखी जा सकती है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में हरियाणा के 9 जिलों में प्रदूषण खराब स्थिति में पहुंच चुका है. इन जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. बढ़ते स्मॉग के साथ ही लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में पराली जलाने के मामले भी सामने आ चुके हैं. जिसको लेकर सरकार किसानों को जागरुक कर रही है. ताकि पराली जलाने की घटनाओं में कमी हो सके.

हरियाणा में सोनीपत जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे खराब 249 दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदूषण की चपेट में भिवानी जिला भी है यहां भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 233 रहा. इसके अलावा सिरसा, चरखी दादरी, गुरुग्राम, पानीपत, रोहतक, कुरुक्षेत्र, हिसार इत्यादि कई जिलों में स्मॉग की चादर देखने को मिल रही है. हरियाणा में बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चिंता जताई है.

हरियाणा के नौ शहरों में AQI 

शहर AQI 
सोनीपत 249
भिवानी 233
चरखी दादरी 211
गुरुग्राम 219
हिसार 216
कुरुक्षेत्र 226
पानीपत 227
रोहतक 225
यमुनानगर 200

स्मॉग की चादर और एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने का कारण किसानों द्वारा पराली जलाया जाना माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट में प्राप्त हुए आंकड़ों के मुताबिक के इस बार पराली जलाने के मामलों की संख्या 600 के पार पहुंच चुकी है. प्रदूषण को देखते हुए कृषि विभाग प्रशासन के साथ मिलकर लगातार किसानों को जागरुक कर रहा है और पराली जलाने वालों पर सख्त कार्रवाई भी कर रहा है.