किसान ने बदली इस खेती से अपनी किस्मत, कमाई कर रहा लाखों में

How to cultivate Groundnut :उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रहने वाले एक किसान ने मक्का और मूंग की फसल छोड़कर मूंगफली की खेती सुरू करके  बढ़िया लाभ उठा रहा है. किसान ने काफी सालों तक मूंग की खेती की मूंग की खेती से किसान को कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ, जिसके बाद किसान ने मूंगफली की खेती करनी शुरु कर दी .
 

The Chopal, How to cultivate Groundnut : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रहने वाले एक किसान ने मक्का और मूंग की फसल छोड़कर मूंगफली की खेती सुरू करके  बढ़िया लाभ उठा रहा है. किसान ने काफी सालों तक मूंग की खेती की मूंग की खेती से किसान को कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ, जिसके बाद किसान ने मूंगफली की खेती करनी शुरु कर दी . जिसके बाद किसान को अच्छा लाभ मिला. अब यह किसान एक एकड़ में मूंगफली की खेती कर रहा है और उसे कई जिलों में बेचता है. इससे किसान की  लाखों रुपए की कमाई हो रही है.

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के धातरी गांव के  रहने वाले एक किसान ने कहा कि पहले वह अपने खेतों में मक्का और मूंग की फसल किया करते थे. लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. फिर उन्होंने खेतों में मूंगफली की खेती करने का प्लान बनाया. जिसके बारे में उन्होने कृषि विज्ञान केंद्र से जानकारी ली और फिर उसके बाद एक एकड़ में मूंगफली की फसल उगाई.

एक एकड़ खेत से होती है डेढ़ लाख तक की इनकम

किसान ने बताया कि फसल अच्छी हो इसके लिए समय से खेतों की देखरेख जरूरी है. खेतों में कीड़ा या अन्य कोई बीमारी न हो उसके लिए दवाओं का छिड़काव करना भी जरूरी है. वहीं उन्होंने कहा कि मक्का और मूंग की फसल से उन्हें 50 हजार रुपए तक का ही मुनाफा हो पाता था, लेकिन अब मूंगफली की खेती से उन्हें एक से डेढ़ लाख रुपए तक का मुनाफा हो जाता है.

तीन महीने में फसल हो जाती है तैयार

किसान ने बताया कि वह तीन साल से मूंगफली की खेती को कर रहा है. फरवरी से लेकर अप्रेल तक इस फसल को किसान खेतों में बो सकते हैं. इसके बाद तीन महीने की देखरेख के बाद य़ह फसल तैयार हो जाती है. किसान ने बताया कि वह तीन महीने बाद इस फसल को दूसरे जिलों में ले जाकर बेचता है और मूंगफली के सही दाम भी मिल जाते हैं.