NCR के ये शहरवासी मनाएं खुशियां, मेट्रो लाइन विस्तार की DPR को मिली मंजूरी

Greater Noida West Metro : ग्रेटर नोएडा में रहने वालों और यहां का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। यूपी सरकार ने यहां मेट्रो रेल के विस्‍तार को मंजूरी दे दी है। यूपी शासन की ओर से मेट्रो कॉरिडोर को बढ़ाने की इजाजत दे दी गई है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए करीब 17 किलोमीटर लंबे इस रूट पर मेट्रो ट्रेन के चलने से लाखों लोगों को फायदा होगा।
 
Metro Aqua Line : ग्रेटर नोएडा में रहने वालों और यहां का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। यूपी सरकार ने यहां मेट्रो रेल के विस्‍तार को मंजूरी दे दी है। यूपी शासन की ओर से मेट्रो कॉरिडोर को बढ़ाने की इजाजत दे दी गई है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा के लिए करीब 17 किलोमीटर लंबे इस रूट पर मेट्रो ट्रेन के चलने से लाखों लोगों को फायदा होगा। इस रूट पर लंबे समय से मेट्रो चलाए जाने की मांग यहां के लोगों की तरफ से की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिनों पहले एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर में सेक्टर-51 (नोएडा) स्टेशन से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के नॉलेज पार्क 5 (ग्रेटर नोएडा) तक 17.435 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित विस्तार के लिए प्रस्तुत डीपीआर को मंजूरी दे दी। बीते दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक इस संबंध में निर्णय लिया गया। यूपी कैबिनैट की बैठक में डीपीआर को मंजूरी दी गई।

सरकार की तरफ से कहा गया कि मंत्रिपरिषद ने एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर में सेक्टर-51 (नोएडा) स्टेशन से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क पांच (ग्रेटर नोएडा) तक 17.435 किमी लंबाई के प्रस्तावित विस्तार की डीपीआर को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 2991.60 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उम्‍मीद है कि अगले साल 2025 में नोएडा सेक्‍टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट तक मेट्रो को बनाए जाने का शुरू हो सकता है। इस रूट पर मेट्रो ट्रेन के चलने ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में रोज लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी। यहां रोज 130 मीटर रोड पर लंबा जाम लगता है, जिससे लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यूपी सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद अब इस डीपीआर को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। अगर वहां से इसे मंजूरी मिल जाती है तो इसके बाद मेट्रो कॉरिडोर को बनाने के लिए टेंडर को जारी किया जाएगा।

अगर इस रूट की बात की जाए तो नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से लेकर नॉलेज पार्क 5 तक कुल 11 स्टेशन होंगे। नोएडा सेक्टर-61, 70, 122, 123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, सेक्टर-12 ईकोटेक, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2, 3, 10, 12 और नॉलेज पार्क-5, इनके बनने से जाम से राहत मिलेगी।