राजस्थान में इस एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, 6 से बढ़ाकर 8 लेन किया जाएगा चौड़ा

Jaipur: राजस्थान में प्रदेश सरकार सड़कों, हाईवे और एक्सप्रेसवे से जुड़ी कई योजनाओं पर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के एक एक्सप्रेसवे को 6 से 8 लेने चौड़ा किया जाएगा. बढ़ते हुए ट्रैफिक को देखते हुए सरकार इस एक्सप्रेसवे को चौड़ा करने की योजना बना रही है. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर से अजमेर एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हुए ट्रैफिक के चलते सरकार इसके विस्तार को लेकर कार्य कर रही है और इस एक्सप्रेसवे को 6 से 8 लेने चौड़ा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसको डेडीकेटेड बनाने के लिए डीपीआर बनाई जा रही है. इसके अलावा इसको चौड़ा करने के साथ-साथ 10 नए पॉइंट पर फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कार्य किया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे को चौड़ा करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि दिनों दिन ट्रैफिक का दबाव बढ़ता ही जा रहा है. क्योंकि यह एक्सप्रेसवे जयपुर से अजमेर, नसीराबाद भीलवाड़ा और अन्य शहरों एवं दिल्ली जाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
ट्रैफिक को बनाया जा रहा सुगम
फिलहाल के समय में इस हाइवे पर ट्रैफिक को सुगम और सुचारू बनाने के लिए व हाईवे जाम को कम करने के लिए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. हाईवे को जयपुर से किशनगढ़ तक 90 किलोमीटर चौड़ा किया जाएगा. पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इस हाइवे को 6 लेन से बढाकर 8 लेन बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट में 1000 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च होगा. डीपीआर बनाने के बाद इसको आगे उच्च स्तर पर मंत्रालय में भिजवाया जाएगा जहां से निर्णय होने के बाद प्रोजेक्ट आगे का काम शुरू होगा. हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने के लिए दूसरे वाहनों की सीधी एंट्री एग्जिट नहीं हो इसके लिए 10 नई जगहों जहां गांव शहर या मुख्य कसबों की कनेक्टिंग रोड आ रही है वहां पर फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण कार्य किया जाएगा.
वाहनों का बढ़ रहा लोड
कई सालों पहले जब साल 20023 में इस हाइवे को 6 लेन बनाया गया था. तब इस हाइवे पर ट्रैफिक का लोड 50000 पैसेंजर कार यूनिट प्रतिदिन था. परंतु अब यह ट्रैफिक के बढ़ने के कारण इसके विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है. जयपुर अजमेर हाईवे पर भांकरोटा मोखमपुरा समेत कई जगहों पर ट्रैफिक जाम होने की समस्या बनी रहती है. यहां पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य होने के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा. साथ ही अन्य शहरों तक पहुंचाने के लिए काम मुक्त सफर होने से समय भी कम लगेगा.