राजस्थान में 140 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट जैसा बनेगा ये रेलवे स्टेशन, दिखेगा बेहद खूबसूरत

Rajasthan News : राजस्थान में भजन लाल सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिए लगातार कठिन प्रयास कर रही है। जिसके तहत केंद्र की अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजस्थान के जैसलमेर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। स्टेशन को सरकार द्वारा 140 करोड रुपए खर्च कर मॉडर्न लुक दिया जाएगा।

 

Rajasthan Jaisalmer News : भारतीय रेलवे अपनी रेल सेवा में सुधार करने के लिए लगातार कठिन प्रयास कर रही है। जिसके अंतर्गत देश में नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। वही अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुराने रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न लुक दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राजस्थान के जैसलमेर में अंग्रेजों के जमाने के स्टेशन को 140 करोड रुपए की लागत से नया बनाया जाएगा। सरकार द्वारा इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। स्टेशन को मॉडर्न लुक देने के बाद यात्रियों को इस पर सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 तक इसका काम पूरा हो जाएगा। जैसलमेर के रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नया बनाने का काम पिछले 2 साल से जारी है। 70 से ज्यादा इंजीनियर और 200 से भी ज्यादा मजदूर काम में लगे हैं। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग को अगले साल तक तैयार कर लिया जाएगा और मॉडर्न रेलवे स्टेशन पर आधुनिक एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

अब तक ये काम हो चुके पूरे

उत्तर पश्चिमी रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जैसलमेर रेलवे स्टेशन की मुख्य इमारत में बनने वाली बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसके साथ स्टाफ क्वार्टर, एमसीओ, पार्सल, क्रू लॉबी एवं अन्य विभाग की बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है। स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 3 की नई दीवार का निर्माण और प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर शेल्टर, एफओबी व एयर कॉनकोर्स का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही बिल्डिंग के अंदर का काम भी लगभग पूरा हो गया है। इस काम को जल्द पूरा करने में मजदूर लगातार लगे हैं। अब इसका इंटीरियर और अन्य सुविधाओं के विस्तार काम काम भी चल रहा है। अगले साल 2025 तक इसका काम भी पूरा हो जाएगा।

48 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहा काम

जैसलमेर स्टेशन पर लगभग 48 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में विकास किया जाएगा। स्टेशन पर 8327 वर्ग मीटर क्षेत्र में मुख्य स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। स्टेशन के निर्माण में राजस्थानी हेरिटेज और आधुनिकता के समावेश से इसे आकर्षक रूप दिया गया है। मुख्य स्टेशन बिल्डिंग में एंट्री और एग्जिट के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, 1000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल में एयर कोनकॉर्स, कवर्ड प्लेटफार्म, लिफ्ट व ऐस्कलेटर की सुविधा, फुट ओवर ब्रिज, मॉडर्न सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज, उन्नत व मानक स्तर की लाइटिंग, फूड कोर्ट आदि का समावेश किया गया है।