राजस्थान में इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, बदल जाएगी तस्वीर

Rajasthan News : राजस्थान में इस रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण और आधुनिकीकरण का काम किया जा रहा है। सरकार द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत इस परियोजना पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से काम किया जा रहा है।  जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। काम पूरा होने के बाद जंक्शन की तस्वीर बदल जाएगी।

 
राजस्थान में इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, बदल जाएगी तस्वीर

Rajasthan News : राजस्थान में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत सवाई माधोपुर जंक्शन का अमृत स्टेशन में चयन किया गया है। यहां अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 45 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद सवाई माधोपुर जंक्शन की तस्वीर बदल जाएगी।

एस्कलेटर और लिफ्ट की सुविधा से होगा लैस

दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर सवाई माधोपुर जंक्शन स्थित है। राजस्थान के एकीकरण के समय यहां स्टेशन बना था। देश के पहले हैरिटेज रेलवे स्टेशन का गौरव सवाई माधोपुर को प्राप्त है‌। रेलवे स्टेशन की यह इमारत दशकों पुरानी है। जिसमें समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए आमूलचूल परिवर्तन भी होते रहे हैं, लेकिन आधुनिकता की दौड़ में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन देश के अन्य रेलवे स्टेशनों से पिछड़ गया। ऐसे में अब प्रधानमंत्री के अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों से लगता है कि सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन भी अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के विकास हेतु 45 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसके तहत विभिन्न विकास कार्य निर्माणाधीन है और रेलवे स्टेशन का नए सिरे से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है।

निर्माण कार्य पूरा होने पर यह सुविधाएं मिलेंगी

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के सुपरिटेडेंट लोकेन्द्र मीणा ने बताया कि अमृत भारत रेलवे योजना के तहत सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 की ओर सर्कुलेटिंग एरिया में दो पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। साथ ही एक नए बुकिंग ऑफिस का भी निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक का कार्यालय का निर्माण कार्य भी जारी है।

निर्माण कार्यों की श्रृंखला में एक नया फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है जो कि प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर 4 तक बनेगा, जो बजरिया से रेलवे कॉलोनी की ओर आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन में बेहद मददगार साबित होगा। प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर भी चौपहिया व दोपहिया वाहनों के लिए विशाल पार्किंग टीन शेड युक्त बनाया जा रहा है। इसके अलावा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के सामने भी सुंदर गार्डन का भी निर्माण होगा। प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 के बीच यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए छह लिफ्ट तथा 11 एस्केलेटर लगाए जा सकेंगे।

रोजाना मिलता 7 से 8 लाख का राजस्व

यहां लगभग 80 ट्रेन सवाई माधोपुर स्टेशन होकर गुजरती है। जिसके कारण सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे को 7 से 8 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती है। वर्तमान में यात्रियों को रेलवे की ओर से बेहतर सुविधाएं प्राप्त नहीं हो रही है। जिसके कारण भले ही यात्री मायूस हो लेकिन आने वाले समय में बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।