UP के ग्रामीण इलाकों में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी ये खास सुविधा

यूपी के ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी ऑनलाइन बिजली का बिल (online electricity bill)  जमा करने की सुविधा दी जाएगी। यह भी कोशिश होगी कि हर हाल में उपभोक्ता के पास सही बिल ही पहुंचे।
 

UP : पावर कॉर्पोरेशन (Power Corporation) के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल (Dr. Ashish Kumar Goyal) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को ऑनलाइन विद्युत बिल  (online electricity bill) जमा करने की सुविधा दिया जाए। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर बिलिंग एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने ये निर्देश बृहस्पतिवार को शक्ति भवन में बिलिंग की समीक्षा के दौरान दिए।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया सिखाने के लिए बिलिंग एजेसियों (billing agencies) को सक्रिय किया जाए। उन्होंने बिलिंग एजेंसियों  (billing agencies) को कार्यप्रणाली सुधारने के निर्देश दिए। कहा, उपभोक्ताओं को हर हाल में सही बिल दिया जाए। प्रत्येक एजेंसी अपने मीटर रीडरों की रेटिंग का निर्धारण करें।

उनके लिए प्रोत्साहन स्कीम लेकर आए, जिससे अच्छे कार्य करने वाले मीटर रीडरों को प्रोत्साहित किया जा सके। मीटर रीडरों की बीट बदलते रहिए ताकि अनियमितता की संभावना न रहें। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार व वरिष्ठ अधिकारी और बिलिंग एजेंसियों  (billing agencies) के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Also Read: PM e-Bus Seva : केंद्र सरकार का देश को बड़ा तोहफा, अब दौड़ेंगी 10 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें 169 शहरों में