उत्तर प्रदेश में रील बनी तीन युवकों की मौत की वजह, बाइक के उड़े परखच्चे
 

UP News : उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी में हुआ भयानक सड़क हादसा हुआ हैं। बस और बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हुई। बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी में आज सुबह हुआ भयंकर सड़क हादसा। बस और बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। बस से टकराकर बाइक चकनाचूर हो गई। बाइक पर सवार तीन लड़के रील बनाने के चक्कर में बाइक को तेज चला  रहे थे। बाइक सवार लड़कों के पास KTM बाइक थी तेज रफ्तार की वजह से कंट्रोल नहीं हुई और सीधी जा कर बस से टकरा गई। 

भयानक हादसे के बाद  स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पहुंचते ही मोबाइल चेक किया तो पता चला मोबाइल का कैमरा ऑन था, परंतु मृत लड़कों द्वारा रील सेव नहीं हो पाई थी। तीनो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गए थे, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय अस्पताल भेजा अस्पताल में पहुंचते ही तीनों ने तोड़ा दम।

हुई जबरदस्त भिड़ंत, किशोर गिरे  100 फीट दूर 

वाराणसी में हुई दुर्घटना में अमित किशोर की पहचान आखिरी गांव निवासी साहिल, राजभर उर्फ नाउ, चंद्रशेखर उर्फ निरहू तथा शिवम उर्फ चंचल राजभर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई थी कि बाइक सवार तीनों  तकरीबन 100 मीटर दूर जा गिरे। बस के साथ सामने से बाइक भिड़ने पर बस का एक हिस्सा डैमेज हो गया। तीनों बाइक सवार बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे। साहिल की मौत मौके पर ही हो गई। चंद्रशेखर और शिवम को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही  डॉक्टर ने किया दोनों को मृत घोषित।

बस चालक हुआ फरार, मृतकों के घर हाहाकार

अखरी चौकी पर भारी ओमप्रकाश नारायण शुक्ला ने बताया मोबाइल फोन पर रील के चक्कर में या दुर्घटना हुई थी। समूह को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। अधिकारी ने बताया बाइक और बस की टक्कर होते ही बस चालक मौके पर बस छोड़ो फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। CCTV कैमरा की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है तीनों लड़के एक ही गांव के थे, तीनों की आपसी गहरी दोस्ती थी। तीनों लड़कों के परिजनों ने बताया हमें कुछ नहीं पता वह तीनों कहां गए थे, हादसे की खबर जैसे ही तीनों के घर पहुंची परिवार वालों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल। रो-रो कर मृतकों की बहने और मां हुई बेहोश।