Traffic Challan : अगर गाड़ी की नंबर प्लेट के साथ की छेड़छाड़ तो कट जाएगा चालान
Traffic Challan Rules : सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए सरकार ने यातायात साधनों के लिए कुछ नियम (traffic rules) बनाए हैं। हर किसी को इनका पालन करना बेहद जरूरी है। और नियमों का पालन न करने पर मोटा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। ऐसे ही लोग कई बार ऑनलाइन चलान (E-Challan) से बचने के लिए नंबर प्लेट (number plate challan) को छिपाने की कोशिश करते हैं। आपको बता दें, ऐसा करना आपको बहुत भारी पड़ सकता है। आइए खबर में विस्तार से जानते है -
The Chopal : अगर आप कार या बाइक ओनर हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। ट्रैफिक के नियमों (Traffic Rules) के तहत आपको इस जानकारी से कभी न कभी फायदा हो सकता है। दरअसल, आज के इस डिजिटल युग में ट्रैफिक पुलिस बहुत कम रोकती है। ट्रैफिक नियमों को पालन नहीं करने पर सीधे ई-चालान (E-Challan) भेज दिया जाता है। लिहाजा ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ आपको कैमरे के प्रति सतर्क रहना होगा। नहीं तो एक छोटी सी गलती होने पर मोटे जुर्माना भरना (traffic challan kaise bhare) पड़ सकता है। भारत में कई ऐसी सड़कें भी बन गई हैं। जहां ट्रैफिक पुलिस नहीं बल्कि आधुनिक कैमरे नियम तोड़ने वालों पर नजर रखते हैं।
ऐसे ही गाड़ी के नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ (Number plate par kitna jurmana ) करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। लिहाजा वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहें। एक छोटी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है।
वाहन की नंबर प्लेट साफ दिखना चाहिए
आजकल रोड़ में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इससे हर साल लाखों चालान कट (challan kab kat ta hai) रहे हैं। किसी के भी ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कैमरे की नजर में आ जाता है। रेड लाइट क्रॉस करने, हेलमेट नहीं पहनने या फिर तय सीमा से ज्यादा स्पीड से चलने (high speed challan) का चालान कैमरे के जरिए हो जाता है। यही वजह है कि लोग अब इससे बचने का भी जुगाड़ निकालने लगे हैं। कैमरे के चालान से बचने के लिए लोग अपनी नंबर प्लेट को छिपा देते हैं। कुछ लोग इस पर टेप (number plate challan) लगा देते हैं तो कुछ जानबूझकर मिट्टी लगा देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे में अगर आपने नंबर प्लेट के साथ कोई छेड़छाड़ की तो 5000 रुपये तक जुर्माना (5000 challan on number plate) भरना पड़ सकता है।
सीट बेल्ट लगाकर करें ड्राइविंग
सीट बेल्ट न लगाकर ड्राइविंग करने से हर दिन हजारों लोगों का (Seat belt challan) चालान कटता है। कार ड्राइव करते समय सीटबेल्ट हमेशा लगाना चाहिए। कार में बैठने वाले अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने के लिए जरूर कहें।
वाहन चलाते समय कभी न करें मोबाइल का इस्तेमाल
बाइक, कार या कोई और गाड़ी भारत में गाड़ी चलते वक्त मोबाइल फोन पर बात करना, मैसेज करना या किसी भी वजह के लिए फोन का यूज करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन (traffic challan rule break) माना जाता है। ऐसे में ड्राइव करते समय दिक्कत हो सकती है। लिहाजा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए (mobile phone challan) ।