Train Ticket Charges : ट्रेन टिकट पर यात्री के लगते है ये तीन चार्ज, नया नियम हुआ लागू 

Indian Railway : भारतीय रेलवे में प्रतिदिन लाखों यात्री सफर करते है, हाल ही में रेलवे ने ट्रेन टिकट पर यात्रियों को अलग अलग प्रकार के चार्ज भी भुगतान करने को लेकर एक नियम बनाया है, चलिए जानते है इस खबर को विस्तार से.....  

 

New Delhi : जब आपको लंबी दूरी के लिए ट्रेन से कभी जाना होता है तो आप इसके लिए ट्रेन में अपना रिजर्वेशन (train reservation) कराते हैं. यानी आप पैसे चुकाकर अपनी सीट रिजर्व कराते हैं.

लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि आप जो किराया देते हैं, उसमें आप से क्या-क्या चार्ज वसूला जाता है? आपके कुल किराया में बेस फेयर सहित कई अलग-अलग चार्ज (charges includes in train ticket) देने होते हैं.

लगते हैं ये चार्ज

रेल रिजर्वेशन टिकट (Rail Reservation Ticket) में बेस फेयर, रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज (अगर ट्रेन सुपरफास्ट है तब), जीएसटी, केटरिंग चार्ज, डायनमिक चार्ज और अन्य चार्ज शामिल होते हैं.

हालांकि इनमें से कुछ चार्ज ट्रेन की कैटेगरी पर भी निर्भर करते हैं. अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो बैंक भी आपसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सर्विस चार्ज वसूलते हैं.

राजधानी एक्सप्रेस के किराए को ऐसे समझें

अगर आपने गुवाहाटी से नई दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस के एसी 3 कोच में रिजर्वेशन कराया है तो आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कुल किराया 3770 रुपये है.

ये भी पढ़ें - Expressway Update : ये एक्सप्रेस वे बढ़ा देगा बिज़नेस, 4 राज्य और 15 जिलों से गुजरेगा 

अब इस किराया में क्या शामिल है, यहां समझ सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक, इस टिकट में बेस फेयर 2007 रुपये, रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपये, सुपरफास्ट चार्ज 45 रुपये, कुल जीएसटी 146 रुपये,

अन्य चार्ज 15 रुपये, केटरिंग चार्ज 710 रुपये (ऑप्शनल) और डायनमिक फेयर 803 रुपये है. इस तरह कुल 3770 रुपये आप चुकाते (charges includes in train ticket) हैं. 

एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर क्लास के किराये को समझें

भारतीय रेल (Indian Railways) से सफर करने के लिए अगर आप बांद्रा टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन के लिए संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में रिजर्वेशन (charges includes in train ticket) कराते हैं.

तो ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आपको इसके लिए 615 रुपये किराए देने होते हैं. इस किराये में 565 रुपये बेस फेयर, रिजर्वेशन चार्ज 20 रुपये और सुपरफास्ट चार्ज 30 रुपये शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - Supreme Court Decision : पिता बेटों के नाम करा दे सारी संपत्ति तो क्या बेटी कर सकती है दावा, जानें SC का फैसला