UP सरकार ग्राम प्रधानों से वसूलेगी लाखों रुपए, ऑडिट में सामने आया यह घपला 

बरेली, उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधानों को वसूली के लिए नोटिस भेजा गया है। ग्राम निधि का धन दबाए रखने का आरोप है। अब उनसे पैसा वसूला जाएगा। 

 

The Chopal News : 21 प्रधानों को नोटिस भेजा गया है जो दस साल से अधिक समय से 27 लाख की ग्राम निधि का भुगतान नहीं कर पाए हैं। ग्राम निधि की जांच में घपला पाया गया था। ग्राम प्रधानों को 27 लाख रुपये देंगे। 27 लाख पंचायत सचिवों से आधी राशि मिली है। 7 दिन में इनके खिलाफ राशि आरसी भेजी जाएगी।

ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की जांच की गई। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी ने गड़बड़ियों को पाया था। दमखोदा ब्लाक की ग्राम पंचायत माधोपुर के पूर्व प्रधान नन्हें लाल, नवाबगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत टांडा सादात के अमन शहनाज, घाटमपुर की नन्हीं देवी, धौरेरा के नन्हें लाल, बिथरी के द्वारिका प्रसाद, पनुआ के डालचंद, मझगवां के संतोष कुमारी, भदपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत जासपुर के छत्रपाल, जिगनियां भगवंतपुर डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरसी तय समय पर नहीं मिलने पर जारी की जाएगी।

Also Read : इन एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों को मिलेगी राहत, जल्द शुरू होगा यह टोल प्रणाली