यूपी में बिजली विभाग चेक से नहीं लेगा बिल, निगम ने आदेश जारी कर दी यह वजह 

लखनऊ में करीबन 12 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें हर महीने 80 हजार घरेलू कॅमर्शियल उपभोक्ता चेक से बिल जमा कीये जाते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिस दिन चेक जमा किया जाता है, उसी दिन इसकी बैंकिंग नहीं हो पाती है।

 
Electricity bill will not be collected through electricity check in UP, the corporation has issued an order, this is the reason

Electricity Bill Payment: यूपी में बिजली उपभोक्ता अब चेक से बिल का भुगतान नहीं कर सकेंगे। चेक बाउंस के मामले बढ़ने और क्लीयरिंग में दिक्कतों के कारण पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने 16 सितम्बर को सभी कंपनियों के एमडी, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता (वितरण) को आदेश जारी किया है। यह आदेश 01 नवम्बर 2023 से लागू होगा।

लखनऊ में 12 लाख उपभोक्ता हैं। इनमें हर महीने 80 हजार घरेलू कॅमर्शियल उपभोक्ता चेक से बिल जमा करते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिस दिन चेक जमा होता है, उसी दिन इसकी बैंकिंग नहीं होती। बैंक में इसे जमा किया जाता है तो क्लीयर होने में तीन से चार दिन लग जाते हैं।

10 तारीख तक रीडिंग

एमडी ने निर्देश दिया है कि जिनकी बिलिंग एमआरआई से होती है, उन्हें 10 तारीख तक रीडिंग कर बिल दे दिए जाएं, राजस्व उसी माह मिल जाए। मीटर खराब होने पर तत्काल मीटर बदल आपूर्ति चालू की जाए। जिसमें आपूर्ति बिना मीटर हो, उसमें नियमानुसार राजस्व तय किया जाए।

ये भी पढ़ें - खुशखबरी: इस योजना के तहत मिलेगा महिलाओं को मुफ़्त मकान, यहाँ से जल्दी करे आवेदन