UP News : नए साल पर मुरादाबाद से लखनऊ-कानपुर के लिए उड़ेंगी फ्लाइट, 10 साल से हो रही थी मांग

Moradabad to Lucknow Flight : लखनऊ और कानपुर के लिए फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है। दरअसल, नए साल पर यूपी के इस शहर से लखनऊ और कानपुर के लिए फ्लाइट उडेंगी।
 
UP News: Flights will fly from Moradabad to Lucknow-Kanpur on New Year, demand was there for 10 years

UP : महानगरवासियों के लिए अच्छी खबर है। मुरादाबाद से उड़ान की आखिरी बाधा भी दूर हो गई। लंबे इंतजार के बाद मुरादाबाद हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए से लाइसेंस जारी हो गया। पहले चरण में 19 सीटर विमान उड़ सकेगा।

महानगरवासी नए साल पर लखनऊ और कानपुर के लिए हवाई सफर का आनंद उठा सकेंगे। डीजीसीए के डायरेक्टर संदीप कुमार ने शनिवार को लाइसेंस जारी होने की पुष्टि की। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यूपी प्रभारी को लाइसेंस सौंपा गया।

डीजीसीए के डायरेक्टर ने बताया कि मुरादाबाद के मूंढापांडे स्थित भदासना हवाई अड्डे से हवाई अड्डे से शुरुआत में 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। महानगर के लोग कानपुर और लखनऊ के लिए हवाई सफर कर सकेंगे। कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच लगातार बातचीत हो रही है। जनवरी से पहले लोकार्पण की तैयारी पर चर्चा हो रही है।

नए साल पर  लखनऊ-कानपुर को हवाई उड़ान का तोहफा

मुरादाबाद से दिल्ली के लिए हवाई उड़ान की मांग एक दशक पहले शुरू हुई थी। हालांकि मुरादाबाद से दिल्ली के लिए हवाई सफर की मांग अभी अधूरी है, लेकिन लखनऊ और कानपुर के लिए हवाई उड़ान शुरू होने से लोगों के अलावा निर्यातकों को सीधे तौर पर लाभ होगा।

महानगर के निर्यातकों का लखनऊ व कानपुर आना-जाना लगा ही रहता है। विमान सेवा शुरू होने से वह कम समय में ज्यादा काम निपटा सकेंगे। शिल्पकारों को अन्य प्रमुख स्थानों से जुड़ाव होगा।

अब एक घंटे में लखनऊ और सवा घंटे में कानपुर

बस से लखनऊ जाने में करीब सात घंटे लगते हैं। इसी प्रकार ट्रेन से यात्रा करने में साढ़े पांच घंटे का समय लगता है। विमान से लखनऊ जाने में मात्र एक घंटे का समय लगेगा। वहीं कानपुर जाने के लिए सवा घंटे का समय लगेगा। महानगर के लोग विमान से सफर करने के लिए आतुर हैं। उनके अंदर गजब का जोश देखने को मिल रहा है। कुछ लोगों ने मीडिया सेंटर में जानकारी हासिल की।