UP News : उत्तर प्रदेश में लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों के बदल गए रूट, जरा ध्यान दें
UP News : लखनऊ से अयोध्या के सभी सात मार्गों पर बसों की रूट बदल दिए गए हैं। 20 जनवरी से 22 जनवरी तक, रोडवेज बसें अयोध्या आने वाले सात रूटों पर बदले रूट से चलेंगी।
UP Roadways : रोडवेज बसें अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान नहीं जाएंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने रोडवेज बसों के लिए एक डायवर्जन योजना जारी की है। रोडवेज बसों को 20 से 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंचने वाले सात मार्गों में से एक बदल जाएगा। ऐसे में गैर डिपो बसें तीन दिनों तक अयोध्या धाम बस अड्डे नहीं जाएंगी। बाद में अयोध्या धाम बस अड्डे पर और बसें खड़ी रहेंगी। रोडवेज बसों को अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर भेजा जा सके। लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बसों के रूटों को तीन दिनों तक बदल दिया गया है। इसकी जानकारी बस चालकों को दी गई।
ये पढ़ें - UP के अयोध्या राम मंदिर का जेल में मनेगा जश्न, 21 हजार दीपक से जगमग होगा
अयोध्या मार्ग के बजाय इन सात मार्गो से आवागमन करेंगी रोडवेज बसें
-लखनऊ से बस्ती और गोरखपुर के लिए बसें बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा से मनकापुर, बभनान से हरैया और बस्ती से गोरखपुर जा सकती हैं।
- नवाबगंज से गोंडा से रामनगर होकर बाराबंकी और लखनऊ जाने वाली बसें अयोध्या से गोंडा और बलरामपुर जा सकती हैं।
- प्रयागराज और सुलतानपुर से अयोध्या जाने वाली बसें सुलतानपुर से अंबेडकरनगर होकर कलवारी, बस्ती से गोरखपुर जा सकती हैं।
-अंबेडकरनगर की ओर से अयोध्या होकर बस्ती और गोरखपुर जाने वाली बसें अंबेडकरनगर से टांडा कलवारी पुल होते हुए बस्ती व गोरखपुर जा-आ सकेंगे।
-रायबरेली और अमेठी से अयोध्या होकर बस्ती और गोरखपुर जाने वाली बसें जगदीशपुर से पूर्वांचलन एक्सप्रेस वे वाया अंबेडकरनगर होकर बस्ती, गोरखपुर जा-आ सकेंगे।
-आजमगढ़ और अंबेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाली बसें अंबेडकरनगर से दोस्तपुर मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते जा-आ सकेंगे।
-गोरखपुर और बस्ती से अयोध्या आने वाले बसें को बस्ती से कलवारी, टांडा, अंबेडकरनगर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस के रास्ते लखनऊ को जा-आ सकेंगे।
ये पढ़ें - Ram mandir: किसने की हैं रामलला की खुली आंख वाली फोटो वायरल, मुख्य पुजारी हुए खफा
लखनऊ से भारी वाहन अयोध्या के बजाय बाराबंकी होकर आवागमन करेंगे
22 जनवरी तक लखनऊ से अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर जाने वाले भारी वाहन भी अयोध्या नहीं जा सकेंगे। यह गाड़ी बाराबंकी से गोंडा तक जा सकेगी। लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को गोरखपुर से सहजनवां, बस्ती, कलवारी से टांडा, अकबरपुर तक पहुंचने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से डायवर्जन किया गया है। साथ ही गोरखपुर से कुछ बसों को संतकबीरनगर, बांसी, मेहदावल, डुमरियागंज, बलरामपुर, गोंडा, चौकाघाट, सफदरगंज से लखनऊ ले जाएगा।