UP Railway : लखनऊ के ये 3 रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक, दिसंबर के अंत में पूरा होगा काम

UP Railway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में यूपी के इन तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्निमाण को लेकर मंजूरी दी है।
 

Lucknow : लखनऊ के तीन रेलवे स्टेशन 92 करोड़ रुपये से विश्वस्तरीय बनाए जाएंगे। इसमें ऐशबाग स्टेशन के विकास पर 24 करोड़ रुपये, बादशाहनगर स्टेशन को उत्कृष्ट बनाने पर 32 करोड़ तथा उतरेटिया रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए 36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत इन तीन स्टेशनों सहित देशभर के कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास रिमोट का बटन दबाकर किया। इसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चार स्टेशनों का शिलान्यास हुआ, जिसमें लखनऊ में ऐशबाग, बादशाहनगर के अलावा बस्ती और सीतापुर शामिल है। वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 15 स्टेशनों में उतरेटिया जंक्शन को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों को नए मॉडल में स्वरूप अगले साल 31 मार्च तक दिखाई पड़ने लगेगा। वहीं स्टेशन पूरी तरह से 31 दिसंबर तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस दौरान बादशाहनगर और ऐशबाग जंक्शन रेलवे स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया। बादशाहनगर स्टेशन पर आयोजित समारोह में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, सदस्य विधानसभा नीरज बोरा, सदस्य विधान परिषद रामचंद्र प्रधान, पद्मश्री डा. विद्या बिन्दु सिंह और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र राहुल राज रस्तोगी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा मौजूद रहे। वहीं ऐशबाग स्टेशन पर आयोजित समारोह में सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, सदस्य विधान परिषद मोहसिन रजा्र प्रतिनिधि सांसद राघवेंद्र शुक्ल, भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह सहित डीआरएम आदित्य कुमार मौजूद रहे।

उतरेटियाः 36 करोड़ से बदलेगी सूरत

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 15 अमृत रेलवे स्टेशनों में उतरेटिया जंक्शन को भी शामिल किया गया है, जिस पर 36 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस धनराशि से स्टेशन पर यात्री सुविधाएं, सरकुलेटिंग, ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम आदि विकसित किया जाएगा। इसे वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। आने वाले दिनों में लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों में यात्री सुविधाएं देखने को मिलेगी।

बादशाहनगरः 32 करोड़ से नए कलेवर में दिखेगा स्टेशन

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार ने बताया कि बादशाहनगर स्टेशन का विकास 32 करोड़ रुपये से होगा। इसमें प्रवेश व निकास और बाउंड्री वाल बनाई जाएगी। सर्कुलेटिंग एरिया एवं प्लेटफार्म पर इंटरलॉकिंग होगा, प्लेटफार्म अपग्रेडेशन, उच्चीकरण व प्लेटफार्म शेड बनाया जाएगा। शौचालय, एसी यात्री वेटिंग हाल, फसाड लाइटिंग से सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनेगा। तीन लिफ्ट, दो एस्केलेटर सहित कोच गाइडेंस डिस्पले बोर्ड, ट्रेन इंफारमेंसन डिस्पले बोर्ड और डिजिटल घड़ियां लगाई जाएंगी।

ऐशबागः 24 करोड़ होंगे खर्च, अव्वल बनेगा स्टेशन

ऐशबाग रेलवे स्टेशन का विकास काफी हद तक आमान परिवर्तन के दौरान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने व ट्रेन संचालन को अत्याधुनिक बनाने के लिए 24 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शौचालयों और हाईटेक यात्री वेटिंग हाल बनाया जाएगा। यात्रियों के लिए सफेद लाइटे और माडर्न फर्नीचर लगाए जाएंगे, यात्रियों को चढ़ने व उतरने के लिए एस्केलेटर होग तथा यहां भी ट्रेनों के आवागमन के लिए डिजिटल घड़ियां लगाई जाएंगी।

इन 7 स्टेशनों पर भी मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

एक ओर अमृत रेलवे स्टेशनों की नींव रखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर राजधानी के लगभग सभी स्टेशन जल्द ही अत्याधुनिक हो जाएंगे। चारबाग व गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने का काम तेजी से चल रहा है। यहां मॉल, लाउंज, एस्केलेटर, लिफ्ट सहित तमाम सुविधाएं मिलेंगी। वहीं आलमनगर रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा चुका है। इसी क्रम में मानकनगर स्टेशन का डेवलपमेंट हो रहा है तथा ट्रांसपोर्टनगर को पार्सल हब के रूप में तैयार कर रहे हैं। मल्हौर स्टेशन पर विकास कार्य 90 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं। वहीं डालीगंज में यात्री सुविधाओं का खाका तैयार किया जा रहा है।

Also Read: Electricity Bill : बिजली बिल पहले से आधा कर देगी ये छोटी सी डिवाइस, मीटर के पास करें फिट