गणतंत्र दिवस पर UP की बेटी बजाएगी कर्तव्यपथ बैंड, फ्रांस के राष्ट्रपति व विदेशी मेहमानों के सामने करेगी नाम रोशन 
 

गणतंत्र दिवस पर बांदा की बेटी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर बैंड बजाएगी। पिता बताते हैं कि बेटी वैष्णवी बिरला राजस्थान के बालिका विद्यापीठ पिलानी में आठवीं कक्षा में पढ़ती है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में बैंड बजाने की प्रस्तुति में उसे चुना गया है।

 

UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा की एक बेटी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर बैंड बजाएगी, जो पहले राजपथ था। वह भारत और फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बैंड बजाने के लिए चुना गया है। उसके चयन से परिवार खुश है। परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी राष्ट्रपति और विदेशी मेहमानों के सामने बैंड बजाकर बांदा का नाम रोशन करेगी। जवाहर नगर, शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी विनय मिश्र ने बताया कि उनकी बेटी वैष्णवी बिरला राजस्थान बालिका विद्यापीठ पिलानी में कक्षा आठवीं में पढ़ती है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर हुई परेड में बैंड बजाने की प्रस्तुति में उसे चुना गया।

ये पढ़ें - बिहार वालों को मिलेगा देश का सबसे लंबा सड़क पुल, 1200 करोड़ रुपये की लागत से 171 में 166 पिलर तैयार

पिता ने कहा कि उनकी बेटी को स्कूल प्रशासन ने 65 तरह की धुन बनाई है, जो उस दिन देश के सामने विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के साथ प्रस्तुत करेगी। परिजनों में बेटी के चयन का बहुत उत्साह है। वैष्णवी के पिता कर्मचारी संबंध विभाग में फरीदाबाद में महाप्रबंधक हैं। यहाँ उनका परिवार बांदा में रहता है। 

17 जनवरी से अभ्यास कर 26 जनवरी को प्रस्तुत करेगी 

विद्यापीठ का बैंड पिलानी बिरला एजुकेशन ट्रस्ट राजस्थान द्वारा संचालित कार्यक्रम में 26 जनवरी को टीम के कोच के साथ रवाना हो गया है। इस बैंड में 51 छात्राएं हैं, जो 17 जनवरी से प्रैक्टिस करेंगे और 26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर अपना हुनर दिखाएंगे। बैंड की प्रस्तुति देने वाली बच्चियां पीएम की राजपथ रैली में भी भाग लेंगी। राजस्थान राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मिलेगी।

ये पढ़ें - Bilkis Bano Case : सुप्रीम कोर्ट ने बदला गुजरात सरकार का फैसला, बानो क मिलेगा फिर न्याय, दोषीयों को होगी जेल