UP का अनोखा फैक्ट वाला रेलवे स्टेशन जहां 2 जिलों में खड़ी होती है 1 ट्रेन

Unique Railway Station :भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया में चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। रेलवे में की गई हर यात्रा यादगार बन जाती है, यहां कई तरह के अजब गजब फैक्ट देखने को मिलते हैं। भारतीय रेलवे में कई तरह के अनोखे रेलवे स्टेशन देखने को मिलते हैं। इन्हीं में शामिल एक स्टेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में स्थित है।

 

Kanchausi Railway Sation : आपने ट्रेन में एक बार जरुर सफर किया होगा। रेलवे में की गई हर यात्रा यादगार बन जाती है. क्योंकि काफी जगहों पर भारतीय रेलवे में कई तरह के अनोखे फैक्ट देखने को मिलते हैं. जो हर किसी को आश्चर्यचकित कर देते हैं. स्टेशनों के हैरान कर देने वाले नाम तो कहीं छोटे बड़े रिकॉर्ड, इसी तरह हम आपको एक स्टेशन के बारे में बताएंगे जो दो जिलों के की सीमा में आधा एक जिले में तो आधा स्टेशन दूसरे जिले में पड़ता है।  यहां जब प्लेटफार्म पर ट्रेन आकर खड़ी होती है तब दोनों जिलों की सीमाओं में होती है. प्लेटफार्म पर खड़ी होने वाली ट्रेन का आधा हिस्सा एक जिले में तो आधा हिस्सा दूसरे जिले की सीमा क्षेत्र में होता है। 

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में इस रेलवे स्टेशन पर जब ट्रेन का ठहराव होता है तो आधा हिस्सा एक जिले में होता है तथा दूसरा आधा हिस्सा दूसरे जिले के इलाके में रहता है। यह स्टेशन देश में तीसरी अनोखे रेलवे स्टेशन के रूप में गिना जाता है। इसका प्लेटफार्म दो अलग-अलग जिलों के इलाकों में पड़ता है।

भारत का यह नोखा रेलवे स्टेशन  उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में स्थित है। दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट वाया कानपुर देहात जिले में औरैया तथा कानपुर देहात जिले के बीच बॉर्डर पर स्थित कंचोसी रेलवे स्टेशन है। जिस पर खड़ी होने वाली ट्रेन दो जिलों की सीमाओं में  होती है। रेलवे स्टेशन का ऑफिस कानपुर देहात जिला के सीमा क्षेत्र में हालांकि इसका प्लेटफार्म  कानपुर तथा औरैया  दो जिलों के  इलाके में आता है।

पहले स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों का चुनाव किया जाता था। परंतु रेलवे की पल के बाद अब  मालदा टाउन से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन भी ट्रायल बेस पर स्टेशन पर रुकने लगी है। इस ट्रेन का कंचन स्टेशन पर ठहराव होने की वजह से कानपुर देहात तथा औरैया जिले के लोगों को यात्रा में काफी सुहुलियत मिलेगी।

कानपुर देहात, कानपुर महानगर सीमा के बिल्कुल पास लगा हुआ जिला है। जिले में दो नेशनल हाईवे गुजरते हैं। इनमें एक झांसी नेशनल हाईवे तथा दूसरा कानपुर इटावा नेशनल हाईवे है। इसके साथ ही जिले में दो रेलवे रूट भी है। एक दिल्ली हावड़ा रेल रूट तथा दूसरा कानपुर झांसी रेलवे रूट है। प्रयागराज मंडल के तहत आने वाले कंचौसी रेलवे स्टेशन की मुख्यालय से दूरी 50 किलोमीटर है। स्टेशन पर आसपास के दर्जनों से ज्यादा गांव के लोग ट्रेन में सफर करने के लिए आते हैं।