उत्तर प्रदेश निर्माणाधीन रिंग रोड को लेकर जमकर हंगामा काटा, प्रशासन के होश उड़े गए
 

UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में निर्माण दिन रिंग रोड का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। दर्जनों गांव के सेकंड लोगों ने जमकर हंगामा काटा। करीब 12 गांव का रास्ता बंद होने की वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है। पढ़ें पूरी खबर 

 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के किस जिले में निर्माण दिन रिंग रोड का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। उत्तर प्रदेश के फूलपुर तहसील में रामपुर गांव में रविवार को दर्जनों गांव के सैकड़ो लोगों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने शिखर दोपहरी में काम को बंद करवा कर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों के आक्रोश के चलते प्रशासन के होश उड़ गए।

रविवार को फूलपुर तहसील क्षेत्र के रामापुर गांव में सैकड़ों लोगों ने निर्माणाधीन रिंग रोड पर जमकर प्रदर्शन किया। दर्जनों गांवों का रास्ता बंद होने से नाराज लोगों ने अंडरपास बनाने की मांग की। तपती दोपहरी में अपना काम छोड़कर धरने पर बैठ गए। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। जीटी रोड सरायइनायत से वर्षों पुरानी पीडब्ल्यूडी रोड है, जो रामापुर, लोदीपुर, सरायशंकर, हबीबपुर, अमरसापुर, भोजपुर, बरियारी, चक जोहरा सहित कई गांवों को जोड़ती है। 

ग्रामीणों को शांत करने के लिए सरायइनायत पुलिस पहुंची। किंतु कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आया तो पुलिस वापस चली गई। तपती दुपहरी में सैकड़ों ग्रामीण उमा देवी, बबीता, मुन्नी देवी, प्रतिमा, अनारो, अरविंद यादव, राजीव यादव, नीरज पासी, रामबाबू यादव, गणेश केसरवानी, राकेश, लल्ला, विनोद माली, सूरज यादव, योगेंद्र सिंह, राजकुमार गुप्ता, अखिलेश यादव, विष्णु दुबे, त्र्यंबकनाथ सहित घंटों धरने पर बैठे रहे।