आगरा से बनारस सुपर फास्ट ट्रेनों के मुकाबले Vande Bharat से 2.15 घंटे कम लगेंगे, जानिए किराया

Vande Bharat Train Ticket :उत्तर प्रदेश में आगरा से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। अब प्रदेश के दोनों जिलों के बीच के सफर में सुपर फास्ट ट्रेनों के मुकाबले 2:15 घंटे का समय कम लगेगा। और वही 547 किलोमीटर लंबी यात्रा में किराया कितना देना होगा चलिए जानते हैं।

 

Agra To Banaras Vande Bharat Train : उत्तर प्रदेश के आगरा कैंट से बनारस के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस वे ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन दोनों जिलों के बीच सोमवार को शुरू कर दी जाएगी। इसके माध्यम से यात्रा करने पर आपका समय की भी बचत होगी। क्योंकि यह ट्रेन सुपर फास्ट ट्रेनों के मुकाबले 2:15 घंटे पहले आपको बनारस पहुंचाएगी। इस ट्रेन में यात्रियों को प्रयागराज से आगरा जाते समय डिनर भी उपलब्ध करवाया जाएगा और वही आगरा से लौटते समय नाश्ता भी दिया जाएगा।

ट्रेन संख्या 20176 आगरा-कैंट बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस की सभी श्रेणियों का किराया शुक्रवार को ही जारी हुआ था, जबकि 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत के किराये की फीडिंग पूर्वाेत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने शनिवार को की। इसके बाद किराये का अंतर सामने आया है। इसकी प्रमुख वजह ट्रेन में दिए जाने वाला भोजन और नाश्ता ही है।

आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस में प्रयागराज से चेयरकार (सीसी) श्रेणी में आगरा जाने के लिए 1300 रुपये किराये के रूप में चुकाने होंगे। वहीं, आगरा से प्रयागराज आने पर उसी श्रेणी में किराये की धनराशि 1150 रुपये हो जाएगी। यह किराया दोनों तरफ का डिनर और नाश्ता मिलकर निर्धारित किया गया है। इसमें आपको आगरा से बनारस के लिए जाते समय डिनर करवाया जाएगा और आगरा से वापस लौटते समय नाश्ता दिया जाएगा।

प्रयागराज जंक्शन से अगर किसी को आगरा कैंट के लिए एग्जीक्यूटिव कार (ईसी) से जाना है तो उसे किराये के रूप में 2365 रुपये चुकाने होंगे, वहीं आगरा से प्रयागराज आने के लिए उक्त श्रेणी का किराया 2185 रुपये ही है। इसी तरह प्रयागराज से टूंडला का सीसी श्रेणी में किराया 1250 है, जबकि टूंडला से प्रयागराज आने का उक्त श्रेणी में किराया 1085 रुपये ही है।

एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि कैटरिंग की वजह से ही किराये में अंतर है। यात्रियों के सामने विकल्प है कि उन्हें फूड चाहिए या नहीं। नहीं का विकल्प भरने पर कैटरिंग चार्ज नहीं लगेगा।

ट्रेन के किराए में फर्क

कहां से कहां तक सीसी ईसी
प्रयागराज से आगरा 1300 2365
आगरा से प्रयागराज 1150 2185
इटावा से प्रयागराज 955 1790
प्रयागराज से कानपुर 660 1270
प्रयागराज से टूंडला 1250 2270
कानपुर से प्रयागराज 610 1180
टूंडला से प्रयागराज 1085 2075
प्रयागराज से बनारस 690 1160
प्रयागराज से इटावा 1120 1985
बनारस से प्रयागराज 535 1020