UP की तरफ से इस पुल पर काम शुरू, मार्च तक बनने से घट जाएगी NCR और यूपी के 2 शहरों की दूरी

मंझावली पुल परियोजना पर अब उत्तर प्रदेश की तरफ भी काम शुरू हो गया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि फरवरी अंत तक इसकी एक लेन पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।
 

The Chopal : मंझावली पुल परियोजना पर अब उत्तर प्रदेश की तरफ भी काम शुरू हो गया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि फरवरी अंत तक इसकी एक लेन पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। हालांकि मौके पर काफी काम बाकी है। मंगलवार को यहां बीजेपी विधायक राजेश नागर ने दौरा किया तो अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी। अभी हरियाणा की तरफ ही पुल की अप्रोच रोड पर काम चल रहा था। मंझावली पुल परियोजना पर करीब दस साल से काम चल रहा है।

आचार संहिता से पहले हो सकता है उद्घाटन

सरकार की मंशा है कि चुनाव आचार संहिता से पहले इसका उद्घाटन कर दिया जाए। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश नागर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के संग पूरी परियोजना को देखा। सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य को उन्होंने समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके पास वह मंझावली पुल की साइट पर पहुंचे। यहां पुल बनकर पहले से ही तैयार है। फरीदाबाद की तरफ से पुल को कनेक्ट करने वाली अप्रोच रोड पर काम चल रहा है। विधायक यमुना पार कर यूपी की तरफ भी पहुंचे। यूपी की तरफ भी काम चल रहा था।

पुल की एक लेन चालू करने का दावा

विधायक राजेश नागर ने बताया कि यूपी की तरफ भी अट्टा गुजरान के पास पुल को जोड़ने के लिए अप्रोच रोड का काम शुरू कर दिया गया है। यमुना नदी पार कर यूपी की तरफ करीब एक किलोमीटर जमीन हरियाणा की है। हरियाणा सरकार ही तरफ से ही पुल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फरवरी के अंत तक अधिकारियों ने पुल की एक लेन चालू करने का दावा किया है। पूरे प्रॉजेक्ट का काम जून तक पूरा होगा। राजेश नागर ने कहा कि काम पूरा होने के बाद फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा के संबंध और मजबूत होंगे। लोगों को नोएडा के लिए दिल्ली से आने जाने में बड़ा समय लगता है, जो पुल बनने पर घट जाएगा।

ये पढ़ें - Tenant Landlord Rights : किराएदार व मकान मालिक के क्या अधिकार, हाईकोर्ट के वकील ने दी जानकारी