UP में संपत्ति रजिस्ट्री को लेकर योगी सरकार का कैबिनेट बैठक में बड़ा ऐलान

Family property in UP : उत्तर प्रदेश में उप चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात मिली है. हाल ही में हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री को लेकर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है. 

 

Uttar Pradesh Samachar : उत्तर प्रदेश की जनता को उपचुनाव से पहले योगी सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. योगी सरकार की बीते मंगलवार को भी कैबिनेट बैठक में की महत्वपूर्ण निर्णय दिए गए हैं।  योगी सरकार की इस बैठक में 13 प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है जबकि इसके अलावा 14 प्रस्ताव पटल पर  रखे गए थे। 

रजिस्ट्री के लिए नहीं लगेगी स्‍टांप ड्यूटी

उत्तर प्रदेश में बड़ी तादात में लोग अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम संपति करवाना चाहते हैं, लेकिन बजट नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे लोगों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है. हजारों लोगों को इस नियम से लाभ मिलने वाला है. उत्तर प्रदेश में अब फैमिली संपत्ति की रजिस्ट्री करवाने पर कोई स्‍टांप ड्यूटी नहीं ली जाएगी। 

उत्तर प्रदेश में पारिवारिक संपत्ति अपने नाम करवाने पर अब स्‍टांप ड्यूटी नहीं देनी पड़ेगी. यूपी की कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने इस फैसले को स्वीकृति दी है. प्रदेश में पारिवारिक संपत्ति अपने नाम करवाने पर अब मात्र 5000 रूपए खर्च होंगे. प्रदेश में नए प्रस्ताव के अंतर्गत अब प्रॉपर्टी को परिजनों के नाम करवाना और ज्यादा आसान हो गया है. संपत्ति नाम करवाने वाले आवेदक से पार्टीशन डीड और सेटलमेंट डीड स्‍टांप ड्यूटी नहीं ली जाएगी. ₹5000 के एक मोस्ट स्टाफ से रजिस्ट्री हो जाएगी.