Ration Card Update : फ्री राशन लेने वालों पर चली सरकारी कैंची, इतने राशन कार्ड रद्द, देखें आपका स्टेट्स

 

THE CHOPAL : अगर आप भी सरकार की मुफ़त राशन योजना के माध्यम हर माह राशन लेते हैं तो यह खबर आपके बहुत  काम की है। सरकार की ओर से अपात्र राशन कार्ड धारकों के ख‍िलाफ अब अभ‍ियान भी चलाया जा रहा है। इसी के माध्यम से अब प‍िछले द‍िनों हर‍ियाणा में 9 लाख के लगभग राशन कार्ड रद्द भी क‍िये गए हैं। मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में जानकारी देते हुए यह कहा राज्‍य सरकार ने प‍िछले साल बजट के दौरान की गई 80 फीसदी घोषणाओं को पूरा भी कर द‍िया है।  

ALSO READ - HELTH REPORT - राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर डॉक्टर कर रहे इसका विरोध, आम जनता को होगा भारी नुकसान

आयकर भरने वाले 3 लाख लोग -

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अनुसार तकनीक के इस्‍तेमाल से सुविधाओं को ऑनलाइन और अंत्योदय पर जोर दिया जा रहा है।  ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का ज्यादा फायदा भी  मिल सके। सीएम ने बताया क‍ि पीपीजी के जर‍िये 12 लाख नए राशन कार्ड तैयार भी क‍िए गए हैं। 9 लाख फर्जी राशन कार्ड को अब रद्द क‍िया गया है। बता दे की 9 लाख में से आयकर भरने वाले 3 लाख लोग शाम‍िल भी थे। इतना ही नहीं ज‍िन लोगों के राशन कार्ड कैंसल क‍िये गए हैं, उनमें 80 हजार सरकारी कर्मचारी शामिल  थे। 

80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन द‍िया जा रहा -

आपको बता दें केंद्र की मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (PMGKAY) के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ़त राशन द‍िया जा रहा है।  इसके अलावा व‍िभ‍िन्‍न राज्‍य सरकारें भी गरीबों के ल‍िए राशन मुहैया करा भी रही हैं। बता दे की राशन मुहैया कराने के ल‍िए सरकारों की तरफ से पात्रता की शर्तें भी रखी गई हैं। बता दे की  सरकार के नोट‍िस में आया क‍ि प‍िछले कुछ द‍िनों में ऐसे लोगों ने भी राशन योजना का फायदा उठाया जो इस योजना के ल‍िए पात्र नहीं थे। 

ALSO READ - Toll Plaza : टोल प्लाजा को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आम आदमी को बड़ी राहत