Captain Amarinder Singh Resigns : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, मिडिया से रूबरू होकर कर सकतें है बड़ा ऐलान

The Chopal , Chandigarh
Captain Amarinder Singh Resigns : बड़ी खबर सामने आ रही है की पंजाब राज्य में कांग्रेस पार्टी में सियासी घमासान शुरू होते ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उनके मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा सौंप दिया. वह 20 विधायकों व ज्यादातर पंजाब के सांसदों के साथ राजभवन पहुंचे हैं.
थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें की फिर इसके बाद राजभवन के बाहर से ही वह थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. सूत्रों के अनुसार, मीडिया को संबोधित करते हुए कैप्टन कांग्रेस आलाकमान पर हमला बोल सकते हैं. उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के विधायक दलों की शाम 5 बजे बैठक होगी. बता दें की बैठक में माना जा रहा है कि उसमें नए विधायक दल के नेता का चुनाव किया जा सकता है.
कर सकतें है बड़ा ऐलान
माना जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैप्टन अमरिंदर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. कयास यहां तक लगाए जा रहे हैं कि कैप्टन सीएम पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी भी छोड़ सकते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की पुष्टि उनके बेटे रनिंदर सिंह ने भी की थी.