CBSE Class 12th Result 2021 : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कैसे करें चैक जानिए

The Chopal , New Delhi CBSE Class 12th Result 2021 : ताज़ा खबर निकलकर सामने आ रही है की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12th का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. छात्र अपने नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in एवं cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है.
 

The Chopal , New Delhi

CBSE Class 12th Result 2021 : ताज़ा खबर निकलकर सामने आ रही है की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12th का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. छात्र अपने नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in एवं cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है.

परीक्षा के लिए इस बार करीब 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था

इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. अबतक 1304561 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है. राजधानी दिल्ली क्षेत्र का अब तक का टॉप प्रदर्शन इस साल कुल 99.84% दर्ज किया गया है.

सीबीएसई (cbse)12वीं की परीक्षा के लिए इस बार करीब 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन कोविड-19 के कारण एग्जाम आयोजित नहीं हो सकी थी. इसकी बजाए छात्रों को उनकी पिछली कक्षाओं और इंटरर्नल आदि में मिले मार्क्स के आधार पर बिना परीक्षा के पास करने का फैसला लिया गया था.

12वीं का रिजल्ट करीब 100 फीसदी रहा

सीबीएसई ने इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 30:30:40 के अनुपात के मूल्यांकन फॉर्मूले का विकल्प चुना था. जिसमें कक्षा 10 के परिणामों पर 30 प्रतिशत, कक्षा 11 के परिणामों पर 30 प्रतिशत एवं कक्षा 12 के इंटरनल एग्जाम के परिणाम को 40 प्रतिशत वेटेज है. CBSE Class 12th Result 2021

मिली जानकारी के मुताबिक इस बार सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट करीब 100 फीसदी रहा है. जिसमें साइंस स्ट्रीम में 98 फीसदी, आर्ट स्ट्रीम में 99 फीसदी एवं कॉमर्स में 100 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

बीते साल 2020 में 88.78 फीसदी रहा था रिजल्ट

वहीं पिछले साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया गया था. 12वीं का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा था. जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. 2019 की तुलना में 2020 में 5.38 फीसदी अधिक छात्र पास हुए थे.

हरियाणा में छात्रों के लिए बेहद अच्छी खबर, अब छात्र सरकारी विभागों में कर सकेंगे इंटर्नशिप