आगजनी- इस राज्य में चलती रेलगाड़ी में लगी भयंकर आग, जानिए पूरी खबर

रविवार सुबह केरल में बहुत बड़े 2 हादसे हुए. घटना ने पूरा केरल दहला दिया पहला घटना हुई जिसमें चलती रेलगाड़ी में आग लग गई और दूसरी घटना 2 फैक्ट्रीयों में आग लग गई, जानकारी के मुताबिक, मालाबार एक्सप्रेस के सामान रखने वाले डिब्बे में आग लग गई, सूत्रों के हवाले से पता चला है
 

रविवार सुबह केरल में बहुत बड़े 2 हादसे हुए. घटना ने पूरा केरल दहला दिया पहला घटना हुई जिसमें चलती रेलगाड़ी में आग लग गई और दूसरी घटना 2 फैक्ट्रीयों में आग लग गई, जानकारी के मुताबिक, मालाबार एक्सप्रेस के सामान रखने वाले डिब्बे में आग लग गई, सूत्रों के हवाले से पता चला है की यह आग चलती हुई ट्रेन में लगी हुई थी,
चलती ट्रेन में आग लगने से एक यात्री ने जल्द रेलवे गार्ड को घटना की सुचना दी फिर जल्द ही चैन खिंचकर ट्रैन को रोका गया,

केरल में दूसरी घटना ही आगजनी की है यह घटना अलुवा के औद्योगिक एरिया की है यहां पर 2 फैक्ट्रीयों में आग लग गई यह आग लगने की घटना 16 तारीख की आधी रात्रि की है अभी तक किसी भी प्रकार के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन दोनों फैक्ट्रीयों का आर्थिक नुकसान काफी हुआ है बताया जा रहा है की आग बुझाने में करीब दमकल की 30 गाड़ी लगाई गई यह फैक्ट्री सेनेटाईजर बनाती है 1 फैक्ट्री में आग लगने की वजह से दूसरी फैक्ट्री में आग की चपेट में ले लिया जानकारी के मुताबिक आग शार्ट शर्किट की वजह से लगी है, बाकि फिलहाल जाँच जारी है की आग लगने का दूसरा कारण क्या है