महिला कांस्टेबल भर्ती का पेपर देने जा रहें पति-पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

The Chopal , Haryana
Death Of Husband And Wife Accident : राजधानी दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपनी पत्नी को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन ले जा रहा था. रास्ते में बनीपुर चौक पर ही दोनों की मौत हो गई.
रात्रि 12 बजे पकड़नी थी ट्रेन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के साथ लगते राजस्थान के गांव नरवास निवासी (उम्र 24 वर्ष) नवीन व ( 23 वर्षीय ) उसकी पत्नी सपना दोनों बाइक पर अपने 2 माह के बेटे के साथ पीहर बावल के गांव लालपुर पहुंचे थे. सपना का यमुनानगर में हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल का पेपर था. इसी वजह से उन्होंने अपने 2 माह के बेटे को मायके में छोड़ दिया व रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के लिए चल दिए. रात 12 बजे रेवाड़ी से ट्रेन जानी थी. इसी बीच दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनीपुर चौक के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
रात में हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत दोनों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. कसौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं. पुलिस के मुताबिक ढाई वर्ष पहले नवीन की शादी रेवाड़ी के लालपुर निवासी सपना के साथ हुई थी. दोनों का 2 माह का बेटा व 2 साल की मासूम बेटी हैं.