डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में महिला अफसर से छेड़छाड़, मामला दर्ज

फरीदाबाद – हरियाणा के जिला फरीदाबाद मे एक महिला प्रशासनिक अधिकारी के साथ छेड़छाड़ का मामला आया है. यह घटना रविवार शाम को घटित हुई है. पुलिस ने इस मामले मे केस दर्ज कर जांच सुरू कर दी है . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का फरीदाबाद मे कार्यक्रम के दोरान तैनात एक महिला प्रशासनिक अधिकारी के साथ एक मनचले युवक ने छेड़छाड़ की हरकत को अंजाम दिया. युवक के विरुद्ध महिला अधिकारी ने सेंट्रल थाने में केस दर्ज करवाया है. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई सुरू की और युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार इस युवक को सोमवार को स्थानीय अदालत मे पेश किया जाएगा.
वहीं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को जिला फरीदाबाद के गांव नारियाला में होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित हुए थे. यह आयोजन जजपा की फरीदाबाद जिला इकाई के प्रधान अरविंद भारद्वाज द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम के विरोध में किसान नेताओं ने कुछ दिनों पहले जाट बाहुल्य गांव मोहना में पंचायत भी की थी. इस पंचायत में किसानों द्वारा यह फैसला किया गया था कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को पृथला हल्के में आने से रोका जाएगा,