Haryana Government Shooter Ban Movie : हरियाणा सरकार ने इस फ़िल्म पर लगाया बैन, यह है बड़ी वजह

Haryana Government Shooter Ban Movie : हरियाणा सरकार ने पंजाबी फिल्म ‘शूटर’ के प्रदर्शन पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. सुचना जारी की गई है की इस दौरान, फिल्म को राज्य में अप्रमाणित माना जाएगा. गृह विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म में हिंसक सामग्री और
 

Haryana Government Shooter Ban Movie : हरियाणा सरकार ने पंजाबी फिल्म ‘शूटर’ के प्रदर्शन पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. सुचना जारी की गई है की इस दौरान, फिल्म को राज्य में अप्रमाणित माना जाएगा.

गृह विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म में हिंसक सामग्री और अपराध की अंधेरी दुनिया के चित्रण से स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों पर हानिकारक और नकारात्मक प्रभाव पडऩे की संभावना है.

कहा गया है की फिल्म में अपराध और हिंसा के महिमामंडन और चित्रण से उनके प्रभावित होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि मोशन पिक्चर की स्क्रीनिंग गैंगस्टर, गन कल्चर को बढ़ावा दे सकती है और इस प्रकार, किशोरों और युवाओं के प्रभावशाली दिमाग को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है.

शूटर फिल्म गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की जिंदगी पर आधारित है

जानकारी बता दें की शूटर फिल्म गैंगस्टर सुक्खा काहलवां की जिंदगी पर आधारित है. काहलवां पर 3 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. बताया गया है की इस फिल्म इसमें हिंसा के साथ गन कल्चर को बढ़ावा दिया गया है. Haryana Government Shooter Ban Movie

हरियाणा खनन अधिकारी का रेस्ट हाउस में मिला शव, 1 महीने पहले ही हुई थी नियुक्ति

हरियाणा पुलिस की महिला SPO ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात