हरियाणा सरकार की बढ़ रही मुश्किलें, अपनी सरकार के खिलाफ बोल रहे विधायक, जानिए ख़बर

दिल्ली में किसान लगभग 103 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे है इस आंदोलन की गुंज अब हरियाणा विधानसभा में भी गूंजनें लगी है. आज विधानसभा में किसान आंदोलन का मुद्दा विपक्षी दलों के साथ साथ गठबंधन सरकार के विधायक भी उठाते नजर आए.
जानकारी बता दें की बरवाला से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) विधायक जोगी राम सिहाग कृषि कानूनों को लेकर पहले भी बगावती सुर दिखा चुके हैं. उन्होंने किसानों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को किसानों की समस्या का हल निकालना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मैं भी किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं, अगर किसानों के लिए विधायक पद से इस्तीफा देने की नौबत आएगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे. जेजेपी पार्टी के विधायक के इस बयान से सरकार कल सत्र में होने वाले कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर निश्चित तौर पर दबाव महसूस करेंगी,
उधर आज टोहाना से जजपा विधायक देवेंद्र बबली नें भी कहा की कृषि कानून वापिस लेकर सरकार को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए
और जानकारी के लिए बता दें की इधर आज सदन में जजपा के चार विधायकों के विरोध के सुर को देखते हुए दुष्यंत चैटाला की मुश्किलें बढ़ने लगी है आज सदन में कृषि कानूनों के खिलाफ जजपा विधायक रामकुमार गौतम, जोगी राम सिहाग, देवेंद्र बबली और ईश्वर सिंह ने अपनी जमकर भड़ास निकाली,