एचसीएस ऑफिसर रीगन कुमार को दुबारा किया सस्पेंड, हरियाणा सरकार का सख्त एक्शन

The Chopal , Haryana HCS Reagan Kumar Suspended : हरियाणा सरकार ने एक बार फिर सख्त एक्शन लेते हुए (HCS Reagan Kumar) एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है. एचसीएस रीगन के निलंबन आदेश सोमवार देर शाम मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से जारी किए गए हैं. इससे पहले जिला पंचकूला
 

The Chopal , Haryana 

HCS Reagan Kumar Suspended : हरियाणा सरकार ने एक बार फिर सख्त एक्शन लेते हुए (HCS Reagan Kumar) एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार को सस्पेंड (Suspended) कर दिया है. एचसीएस रीगन के निलंबन आदेश सोमवार देर शाम मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से जारी किए गए हैं. इससे पहले जिला पंचकूला में एक मामले में उन्हे सस्पेंड किया गया था. इसके बाद अब उनकी ड्यूटी जिला मेवात इलाके में थी. परंतु एक बार फिर अधिकारी को सस्पेंड किया गया है.

प्रदेश सरकार ने फिरोजपुर झिरका के एसडीएम रीगन कुमार को निलंबित कर दिया है. पंचकूला में नियुक्ति के दौरान भी रीगन कुमार एचसीएस निलंबित हो चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक उन पर महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप लगे थे.

अक्सर विवादों में रहे अधिकारी

आमतौर पर कई विवादों में रहने वाले रीगन सितंबर 2020 से फिरोजपुर झिरका ( Firojpur Jhirka ) में बतौर एसडीएम सेवाएं दे रहे थे. हरियाणा सरकार के पास उनकी कार्यप्रणाली को लेकर शिकायतें पहुंची थीं. जिनकी जांच के बाद निलंबन आदेश जारी हुए हैं. निलंबन अवधि के दौरान रीगन का मुख्य सचिव कार्यालय सिविल सचिवालय राजधानी चंडीगढ़ रहेगा.

सर्विस रूल्स अनुसार जरूरी भत्ते मिलते रहेंगे

वह सर्विसेज-1 ब्रांच में उपस्थित रहेंगे. मुख्य सचिव की पूर्व अनुमति से ही वह मुख्यालय छोड़ सकेंगे. अनुमति न होने पर उन्हें कहीं जाने की इजाजत नहीं होगी. निलंबित रहने के दौरान उन्हें सर्विस रूल्स अनुसार जरूरी भत्ते मिलते रहेंगे.

वहीं मुख्य सचिव कार्यालय ने निलंबन का पत्र एचसीएस (HCS) अधिकारी रीगन को भी भेज दिया है. पूर्व में निलंबन अवधि पूरा होने के बाद सरकार ने उन्हें एसडीएम के पद पर ही नियुक्ति दी थी लेकिन अपनी कार्यप्रणाली के कारण किसी न किसी विवाद से उनका नाम जुड़ता रहा है. HCS Reagan Kumar Suspended

महंगाई का बड़ा झटका 73.5 रूपये महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, देखें कीमतें