किसान आंदोलन- ट्रैक्टर ट्राली की बस से टक्कर 2 किसानों की हुई मौत, जानिए बड़ी ख़बर

हरियाणा– बता दें जिला रोहतक में नेशनल हाइवे नंबर 9 पर जाखौदा बाइपास के पास ट्रैक्टर-ट्राली और प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर हो गई जिससे हादसे में पंजाब के 2 किसानों की मौत हो गई. हादसा ज्यादा धुंध की वजह से हुआ था, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी
 

हरियाणा– बता दें जिला रोहतक में नेशनल हाइवे नंबर 9 पर जाखौदा बाइपास के पास ट्रैक्टर-ट्राली और प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर हो गई जिससे हादसे में पंजाब के 2 किसानों की मौत हो गई. हादसा ज्यादा धुंध की वजह से हुआ था,
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी बता दें बेशक मौसम में बदलाव हो गया है, लेकिन कई इलाकों में सुबह सुबह तेज धुंध छा रही है, जिसके कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. इसके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है,
बता दें की DSP बादली अशोक कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान बठिंडा के पिंड कुदा निवासी गुरदास सिंह पुत्र भूरा सिंह उम्र 60 वर्ष और अजायब सिंह पुत्र गुरदेव सिंह उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है,


खबर के मुताबिक घायलों में रेशम सिंह पुत्र जगबीर सिंह उम्र 38 और रामकुमार पुत्र परसराम उम्र 55 साल शामिल हैं. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही आसौदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. ट्रैक्टर और बस दोनों रोहतक की तरफ जा रहे थे,

बता दें ट्रैक्टर-ट्राली जब बहादुरगढ़ बाईपास से रोहतक की तरफ जाते हुए जाखौदा बाइपास पहुंची तो 1 प्राइवेट बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर सवार दोनों किसानों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 किसान घायल हो गए हैं,