जानिए ! क्या है लेबर कार्ड और श्रम कार्ड मे फर्क

 

The Chopal,

नई दिल्ली , लेबर कार्ड और श्रम कार्ड को लेकर आमजन के मन में बहुत सारे सवाल आते है .सबसे पहला सवाल जैसे अगर मजदुर के पास पहले से लेबर कार्ड है तो वो श्रम कार्ड क्यों बनवाये .अगर बनवा भी लिया तो श्रम कार्ड बनवाने बाद  के लेबर कार्ड धारकों का लेबर से मिलने वाले लाभ बंद तो नहीं कर दिया जायेगे जैसे  बहुत सारे सवाल हमारे मन मे आते है .

आज हम आपको इसके बारे मे सारी  जानकारी विस्तार से  देगे. जिससे आपके मन के लेबर कार्ड और श्रम कार्ड से  जुड़े सभी प्रकार के सवालों का जबाव आपको यहा मिल जायेगा .इससे जुडी जानकारी विस्तार से नीचे दी गयी है .तो अगर आपके मन में भी इस बार को लेकर किसी भी प्रकार की कोई भी उलझन है तो इस दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े .

लेबर कार्ड सिर्फ  कामगार मजदुरी करने वाले मजदूर  ही बना सकते है .परन्तु वही  श्रम कार्ड कोई भी  व्यक्ति जो अलग -अलग प्रकार केकार्य  करता है वो बनवा सकता है .
लेबर कार्ड के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से होता है यानि इसको ऑनलाइन माध्यम से नहीं बनवा सकते  परन्तु श्रम कार्ड के लिए आप ऑनलाइन घर पर बैठे खुद आराम से  आवेदन करके  बनवा सकते है .लेबर कार्ड और श्रम कार्ड के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है .

सबसे पहली  बात अगर आप किसी भी राज्य का लेबर कार्ड बनवा रहे है .तो आपको उस राज्य का स्थाई  निवासी होना जरूरी है .परन्तु दूसरी और श्रम कार्ड में ऐसा बिल्कुल नहीं है .श्रम कार्ड देश का किसी भी राजे  नागरिक बनवा सकता है .इससे हमे पता चलता है की लेबर कार्ड राज्य सरकारो  के तहत आता है व  श्रम कार्ड केंद्र सरकार के तहत .

लेबर कार्ड के तहत मिलने वाले  फायदे -

  • मातृत्व लाभ
  • शिक्षा के लिए वितिये सहायता
  • विवाह के लिए वितीये सहायता
  • साईकिल क्रय योजना
  •  औजार क्रय योजना
  • भवन मरमम्ती अनुदान योजना
  •  पेंशन
  •  विकलांगता पेंशन
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता
  •  मृत्यु लाभ
  • परिवार पेंशन
  •  पितुत्व लाभ
  • नकद पुरस्कार
  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता
  • बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • कोविड-19 विशेष अनुदान योजना
  • वार्षिक वस्त्र सहायता योजना
  •  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना

श्रम कार्ड के फायदे,

  • सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई)  से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा
  • आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये
  • सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे
  • इसके साथ ही श्रम कार्ड के धारक को उनके 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे .
  • श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे .
  • इसके साथ ही आर्थिक सहायता योजना के तहत भरन पोषण के लिए 500/- रूपये की दो क़िस्त उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से सभी राज्य के सभी ई-श्रम कार्ड धारको को दिया गया है .

इसके साथ ही खबरों की माने तो इसकी अगली क़िस्त मार्च के महीने में श्रम कार्ड धारकों को दिया जायेगा .

लेबर कार्ड बनवाने के लिए पात्रता

लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए .
आवेदक मजदुर वर्ग का होना चाहिए तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा .
आवेदक भारत का नागरिक और बिहार का रहने वाला या प्रवासी मजदुर होना चाहिए .
आवेदक को बिहार के किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट में काम करता होना चाहिए.
मजदुर जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक का के रूप में काम किया हो .

श्रम कार्ड बनवाने के लिए पात्रता

    इस योजना के तहत असंगठित श्रमिकों एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी मासिक आय 15,000/- हजार से कम है वो सभी
    इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है .
    इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी ,रिक्शा चालक , निर्माण कार्य करने वाले , मछुवारे , नौकर , सफाई कर्मी , दरजी , चालक बुनकर और लघु किसान आदि लोगो को मिलेगा .
    इसके अलावा जो किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहे है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा .
    इसके साथ ही इस योजना के तहत ऐसे छात्र जो पढाई के साथ-साथ अलग -अलग से किसी प्रकार का कोई काम करते है उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा .
    जिसके लिए सरकार के तरफ से एक NCO code भी जारी किया गया है .
    जो भी स्टूडेंट्स इसके अंतर्गत आते है वो सभी ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है .
    आवेदक की उम्र न्यूनतम 15 वर्ष से लेकर अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए .

labor card कैसे बनवाए

ग्रामीण क्षेत्र :- ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे निर्माण और स्थलों पर जाकर संबंधित पंचायत रोजगार सेवक/श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कार्यरत निर्माण श्रमिकों का आवेदन/वांछित कागजात शुल्क के साथ प्राप्त करेगे . पंचायत रोजगार सेवक प्राप्त आवेदनों पत्रों को अपनी अनुशंसा के साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को उपलब्ध करायेगे . पंचायत रोजगार सेवक से प्राप्त आवेदनों का कम से कम 5 % जाँच श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा भी कर लिया जायेगे . इसके बाद लेबर कार्ड निर्गित कर दिया जायेगा .

शहरी क्षेत्र :- शहरी क्षेत्र में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्रम अधीक्षक द्वारा निर्माण स्थलों पर जाकर कार्यक्रम निर्माण श्रमिक का आवेदन व वांछित कागजात शुल्क के साथ प्राप्त करेगे तथा प्रवर्तन अधिकारी आवेदन पत्रों को अपनी अनुशंसा के साथ श्रम अधीक्षक को उपलब्ध करायेगे . श्रम प्रवर्तन अधिकाऋ से प्राप्त आवेदनों का कम से कम 5% जाँच श्रम अधीक्षक द्वारा भी किया जायेगे . श्रम अधिकारी के सत्यापन के बाद लेबर कार्ड जारी कर दिया जायेगे .

NOTE :- अगर कोई श्रमिक चाहे तो वो जिला श्रमिक कार्यालय/पंचायत रोजगार सेवक के कार्यालय जाकर आवेदन प्रपत्र और आवेदन शुल्क के साथ आवेदन कर सकता है .

How to apply for Shram card

  •    सबसे पहले  ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए ऑनलाइन registration करना होगा.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा .
  •  वहां जाने के बाद आपको Register on e-Shram पर क्लिक करना होगा .
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने self register का पेज ओपन हो जायेगा .
  • वहां जाने के बाद आपको अपना फ़ोन नंबर डालना होगा .
  •  याद रखे की वही फ़ोन नंबर डाले जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो .
  •  फिर आपको केप्चा कोड डालना होगा .
  • उसके बाद आपको सेंड OTP पर क्लिक करना होगा .
  •  जिसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा .
  • अब उस OTP को डालकर कर login करना होगा .
  • लॉग इन करने के बाद अब आप ई श्रम कार्ड के लिए एक फॉर्म खुल कर आएगा .
  • जिसमे आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाएगी .
  •  उन सभी जानकारी को सही प्रकार से भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है .
  • इसके अब आपको ई श्रम कार्ड को डाउनलोड करना होगा .

वेबसाईट  ई श्रम कार्ड- CLICK HERE