5 साल से एक गांव के सरपंच की 26.79 लाख ग्रांट दूसरे व्यक्ति के खाते में जाती रही, अब हुआ खुलासा

The Chopal , Karnal Local Karnal News : हरियाणा प्रदेश में पंचायती राज विभाग का अजीबोगरिब ही कारनामा सामने आया है. जिले हिसार के गांव ईशरहेड़ी के लिए जारी 26.79 लाख रु. की ग्रांट जिले करनाल के निसिंग के अमित कुमार के खाते में पिछले 5 सालों से पहुंचती रही. अमित ने इसका इस्तेमाल अपने
 
5 साल से एक गांव के सरपंच की 26.79 लाख ग्रांट दूसरे व्यक्ति के खाते में जाती रही, अब हुआ खुलासा

The Chopal , Karnal

Local Karnal News : हरियाणा प्रदेश में पंचायती राज विभाग का अजीबोगरिब ही कारनामा सामने आया है. जिले हिसार के गांव ईशरहेड़ी के लिए जारी 26.79 लाख रु. की ग्रांट जिले करनाल के निसिंग के अमित कुमार के खाते में पिछले 5 सालों से पहुंचती रही. अमित ने इसका इस्तेमाल अपने निजी कार्यों के लिए भी कर लिया. जिला करनाल में अमित पर केस दर्ज किया गया है.

5 साल से एक गांव के सरपंच की 26.79 लाख ग्रांट दूसरे व्यक्ति के खाते में जाती रही, अब हुआ खुलासा
सांकेतिक तस्वीर

बता दें की राज्य मंत्री अनूप धानक के निजी सहायक जगदीप सिंह ने डीडीओ को बताया था कि उनके हलके की ग्रांट ग्राम पंचायत के खाते में नहीं पंहुच रही है. जब इसमें जांच की गई तब पता चला कि ग्रांट पंचायत की बजाय अमित के खाते में पहुंच रही है. और अमित करनाल जिले का निवासी है.

लापरवाही के चलते जाता रहा पंचायत का पैसा

साल 2016 में यह पंचायत बनी थी. अप्रैल 2016 को बैंक खाता अटैच किया था. गलत खाता दर्ज करके इसे फ्रीज कर दिया. गलती पता चलने पर BDPO ने 2017 में विभाग को पत्र लिखा कि स्कीमों की राशि भी इस खाते में जारी न की जाए. रिकाॅर्ड में खाता दुरुस्त भी कर लिया, परंतु कुछ स्कीम में खाता दुरुस्त नहीं हुआ. इससे फरवरी 2021 तक ग्रांट अमित के खाते में जाती रही. Local Karnal News

साल 2016 में यह पंचायत बनी थी. अप्रैल 2016 को बैंक खाता अटैच किया था. गलत खाता दर्ज करके इसे फ्रीज कर दिया. गलती पता चलने पर BDPO ने 2017 में विभाग को पत्र लिखा कि स्कीमों की राशि भी इस खाते में जारी न की जाए. रिकाॅर्ड में खाता दुरुस्त भी कर लिया, परंतु कुछ स्कीम में खाता दुरुस्त नहीं हुआ. इससे फरवरी 2021 तक ग्रांट अमित के खाते में जाती रही.

हरियाणा प्रदेश में बिजली खपत का टुटा रिकॉर्ड, पहली बार 26 करोड़ यूनिट सप्लाई, देखें

सिरसा जिले के गांव में पशुओं में फैली रहस्यमयी बीमारी, 20 दुधारु पशु मरे व 400 बीमार